IPL 2025 से पहले बदल गए इस आईपीएल विजेता टीम के मालिक, दवा बनाने वाली भारतीय कंपनी ने हासिल की 67 फीसदी हिस्सेदारी

आईपीएल 2025 के शुरू होने से ठीक पहले गुजरात टाइटंस के स्वामित्व में बदलाव हुआ है. अहमदाबाद से चलने वाले टोरेंट ग्रुप ने इस फ्रेंचाइज में 67 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शुभमन गिल के पास गुजरात टाइटंस की कप्तानी है.

Highlights:

सीवीसी कैपिटल्स ने 2021 में 5600 करोड़ रुपये में अहमदाबाद फ्रेंचाइज को खरीदा था.

गुजरात टाइटंस ने 2022 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब जीता था.

अभी गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल के पास है और आशीष नेहरा इसके कोच हैं. 

आईपीएल 2025 के शुरू होने से ठीक पहले गुजरात टाइटंस के स्वामित्व में बदलाव हुआ है. अहमदाबाद से चलने वाले टोरेंट ग्रुप ने इस फ्रेंचाइज में 67 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. उसने प्राइवेट इक्विटी फंड सीवीसी से यह हिस्सेदारी ली है. इस फंड ने 2021 में 5600 करोड़ रुपये में अहमदाबाद फ्रेंचाइज को खरीदा था. सीवीसी इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए गुजरात टाइटंस को संचालित कर रही थी. 2022 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब जीत लिया था. राजस्थान रॉयल्स के बाद वह दूसरी टीम है जिसने अपने पहले ही सीजन में विजेता बनने का गौरव हासिल किया. अभी गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल के पास है और आशीष नेहरा इसके कोच हैं. 

टोरेंट ग्रुप फार्मा सेक्टर का बड़ा नाम है और अब एनर्जी सेक्टर में भी काम कर रहा है. उसने एक बयान जारी कर कहा, सभी शर्तों को पूरा करने के बाद अधिग्रहण सफलता से पूरा हो गया. इरेलिया के पास 33 फीसदी हिस्सा रहेगा और वह फ्रेंचाइज से जुड़ी रहेगी. हालांकि टोरेंट ग्रुप ने यह नहीं बताया कि उसने 67 फीसदी हिस्सेदारी कितनी रकम में हासिल की है. उसने 12 फरवरी को बताया था कि वह गुजरात टाइटंस में हिस्सेदारी ले रहा है.

क्या है टोरेंट ग्रुप की कहानी

 

टोरेंट ग्रुप की नींव यूएन मेहता ने 1959 में रखी थी. तब उन्होंने ट्रिनिटी लैबोरेट्रीज के नाम से कंपनी खोली थी जो 1971 में टोरेंट फार्मा बन गई. इसके बाद उनके बेटों सुधीर और समीर मेहता ने कंपनी को आगे बढ़ाया. आज टोरेंट फार्मा भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक है. अब टोरेंट ग्रुप पावर व गैस सेक्टर में भी काम करता है. इस कंपनी का मार्केट कैप दो लाख करोड़ रुपये है.

भारत के औद्योगिक घरानों के पास आईपीएल टीमें

 

टोरेंट ग्रुप से पहले कई बड़े भारतीय औद्योगिक घराने आईपीएल में टीमें खरीद चुके हैं. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास मुंबई इंडियंस, जेएसडब्ल्यू ग्रुप व जीएमआर ग्रुप के पास दिल्ली कैपिटल्स, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के पास लखनऊ सुपर जायंट्स, इंडिया सीमेंट्स के पास चेन्नई सुपर किंग्स, सन ग्रुप के पास सनराइजर्स हैदराबाद और यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. बाकी फ्रेंचाइज में डाबर ग्रुप के मोहित बर्मन, वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया, एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के करन पॉल और प्रीति जिंटा के पास पंजाब किंग्स, शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, जूही चावला व उनके पति जय मेहता के पास कोलकाता नाइट राइडर्स है.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share