गुजरात टाइटंस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच 22 मई गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह खास मुकाबला खेला जाएगा. प्लेऑफ में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी गुजरात की टीम सामान्य मैच वाली जर्सी से अलग रंग की जर्सी पहनेगी. दरअसल लैवेंडर रंग की जर्सी पहनने के पीछ वजह फ्रेंचाइज का कैंसर के खिलाफ जंग में सपोर्ट देने का है.
ADVERTISEMENT
'न वो कोचिंग देगा और न ही कमेंट्री करेगा', रवि शास्त्री का विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- इंग्लैंड में...
यह तीसरी बार है, जब गुजरात की टीम पिछले दो सीजन के बाद घरेलू मैच में लैवेंडर जर्सी पहनने जा रही है. गुजरात टाइटंस ने एक बयान में कहा कि उनका उद्देश्य कैंसर पीडि़तों के लिए शुरुआती पहचान और क्वालिटी देखभाल के अहमियत के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा-
एथलीटों के तौर पर हम उस मंच को पहचानते हैं, जिसका इस्तेमाल हम बदलाव लाने के लिए कर सकते हैं. लैवेंडर रंग की जर्सी पहनना कैंसर योद्धाओं के साथ एकजुटता दिखाने और उनकी दृढ़ता का सम्मान करने का हमारा तरीका है. हमारा मानना है कि जागरूकता और शिक्षा के जरिए हम लोगों को अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बना सकते हैं और ऐसे भविष्य में योगदान दे सकते हैं, जहां कैंसर डरावना दुश्मन नहीं रहेगा.
गुजरात ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. इस जीत के साथ गिल की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. दिल्ली के दिए 200 रन के टार्गेट को गुजरात ने बिना विकेट गंवाए 19 ओवर में ही हासिल कर लिया था. कप्तान गिल ने 53 गेंदों में 93 रन बनाए और साई सुदर्शन ने 61 गेंदों में 108 रन बनाए. गुजरात को अब अपने आखिरी दो लीग मैच लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है.
ADVERTISEMENT










