'15 से 20 लोग तुम्हारे खिलाफ हैं, हार्दिक पंड्या ने IPL डेब्यू में चार विकेट लेने वाले अश्विनी कुमार को क्यों कहा ऐसा? video वायरल

आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले अश्विनी कुमार को कप्तान हार्दिक पंड्या ने अब दिया सफलता का मंत्र.

Profile

SportsTak

अपडेट:

hardik pandya and ashwini kumar

हार्दिक पंड्या और अश्विनी कुमार

Story Highlights:

मुंबई का लखनऊ से होगा सामना

हार्दिक पंड्या ने अश्विनी को दिया सफलता का मंत्र

आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस का आगाज इतना शानदार नहीं रहा और उसे लगातार दो मैचों में हार मिली. इसके बाद मुंबई के लिए तीसरे मैच में तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने आईपीएल डेब्यू किया और वानखेड़े के मैदान में केकेआर के सामने चार विकेट झटके. इस तरह अश्विनी आईपीएल डेब्यू में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. इसके बाद उनको दूसरे मैच के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने गुरुमंत्र दिया. 

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?


मुंबई इंडियंस का सामना अब लखनऊ सुपर जायन्ट्स से उसके घर में होना है. लखनऊ के इकाना मैदान में उतरने से पहले हार्दिक पंड्या ने अश्विनी कुमार को गुरुमंत्र दिया और इसका वीडियो फ्रेंचाइज ने जारी किया है. हार्दिक पंड्या ने उनसे कहा, 

अच्छे से तैयार रहो और अपना सब कुछ झोंककर हमेशा प्लान के साथ आगे बढ़ो. जो भी मैच खेलना है, उस पर फोकस करो. तुम्हे सफलता क्यों मिली? इसलिए क्योंकि तुम अपने प्लान पर टिके रहे और सही लाइन एंड लेंथ पर गेंदबाजी रखी. बस तुम्हे आगे भी अपने प्लान को फॉलो करना है. 

हार्दिक पंड्या ने आगे कहा, 

अगर तुम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो और विकेट नहीं मिली तो इसका ये मतलब नहीं कि तुम खराब कर रहे हो, तुम्हे बस पता होना चाहिए कि तुमने अच्छी गेंदबाजी की है. तुम्हे खुद पर संदेह कभी नहीं करना है. अगर तुम ये विश्वास नहीं रखोगे कि तुम बेस्ट हो तो वहां पर 15 से 20 लोग हैं जो तुम्हारे खिलाफ हैं. तब तुम खुद को मौका देने की स्थिति में नहीं रहोगे. सही जगह पर गेंद फेंको बस फिर भले ही कोई बाउंड्री लगा दे उससे फर्क नहीं पड़ता है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share