बई इंडियंस ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 2025 इंडियन प्रीमियर लीग के मैच 41 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. पांच बार की चैंपियन टीम ने रोहित शर्मा की बदौलत 144 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया.
ADVERTISEMENT
इससे पहले, हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने SRH की लाज बचाई क्योंकि टीम का पूरा टॉप ऑर्डर ढह गया. क्लासेन के अलावा मनोहर ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद SRH की शुरुआत खराब रही. वे 35/5 पर थे और टॉप ऑर्डर बुरी तरह ढह गया था.
इसके बाद ऑरेंज आर्मी ने अपने बैटिंग लाइन-अप को बढ़ाने के लिए अभिनव मनोहर को एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भेजा. इसके बाद मनोहर ने क्लासेन के साथ 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. उन्होंने 37 गेंदों में 43 रन (2 चौके और 3 छक्के) बनाए.
सूर्यकुमार यादव का मैच के बाद बड़ा खुलासा, कहा- मैदान पर कोई ऐसा था जिसके लिए मुझे हर हाल में मैच जीतना था
जीत के बाद क्या बोले पंड्या?
जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि, जीत हासिल करना अच्छा है. खुशी है कि लड़के सही तरीके से लय पकड़ रहे हैं. रोहित, दीपक, बोल्ट, स्काई, सभी को हमेशा लगता था कि एक बार जब सभी ने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, तो यह एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन होगा. ऐसे में कुल मिलाकर हमारे लिए ये शानदार जीत है. कप्तानी कभी-कभी सहज ज्ञान पर निर्भर करती है, मुझे खेल देखना और प्रतिक्रिया करना पसंद है और हमेशा पहले से बनी योजनाओं पर निर्भर नहीं रहना चाहिए.
पुथुर को गेंदबाजी करने को लेकर पंड्या ने कहा कि, उस समय, हम चाहते थे कि वे एक मौका लें और हमें एक विकेट दें. युवा खिलाड़ी ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. ऐसे में उसके लिए यह कठिन था और मैं समझता हूं. हम सभी विभागों में बेहतर हो सकते हैं, हमने बहुत ही क्लिनिकल और बहुत स्मार्ट होने के बारे में चर्चा की. हम इसे गेम दर गेम आगे बढ़ाएंगे. हम इस जीत से बहुत संतुष्ट हैं.
रोहित का बवाल
रोहित MI के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सामने आए और रन चेज को आसान बना दिया. उन्होंने लगातार अपने दूसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाया, जिसमें पहला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था. MI के पूर्व कप्तान ने शुरुआत से ही अटैक जारी रखा. उन्होंने 46 गेंदों में 70 रन (8 चौके और 3 छक्के) बनाए. रोहित के नाम अब आईपीएल में 45 अर्धशतक हैं.
ADVERTISEMENT