पंजाब से मिली हार के बाद हार्दिक पंड्या ने इन खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा, कहा- इस फ्रेंचाइज ने अब तक...

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया और कहा कि, हमने 20 रन कम बनाएं. वहीं हमने रन भी लुटाए. उनके बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग की. हम एलिमिनेटर के लिए तैयार है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया

पंड्या ने कहा हमने 20 रन कम बनाएं

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2025 मुकाबले में श्रेयस अय्यर की टीम ने बाजी मार ली. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम ने पाइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है. मुंबई ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 184 रन ठोके. इसके जवाब मेंपंजाब ने 18.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवा 187 रन ठोक दिए. पंजाब की ओर से जीत के हीरो प्रियांश आर्य और जोस इंग्लिस रहे. दोनों ने फिफ्टी ठोकी. वहीं मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव की 57 रन की पारी पर पानी फिर गया. 

रोहित शर्मा से मिले युजवेंद्र चहल, फिर कुछ ऐसा हुआ कि स्पिनर की हो गई पिटाई, VIDEO वायरल

हार्दिक पंड्या हुए नाराज

मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने बड़ा बयान दिया. पंड्या ने कहा कि, विकेट जिस तरह से खेल रहा था, हम निश्चित रूप से 20 रन कम थे. ऐसा होता है, हम वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए और इसका हमें नुकसान उठाना पड़ा. आईपीएल ऐसा ही है, इस फ्रेंचाइजी ने पांच ट्रॉफी जीती हैं, यह हमेशा कठिन रहा है. जब भी आप गति कम करते हैं, तो दूसरी टीमें भी जीतने के लिए उत्सुक होती हैं. मैसेज साफ होगा, यह सिर्फ एक झटका था, इससे सीखो, नॉकआउट के लिए तत्पर रहो.

पंड्या ने आगे कहा कि, हम शुरुआत में या बीच में इसका फायदा उठा सकते थे. मैं अश्विनी का समर्थन करता हूं, हम अश्विनी का समर्थन करते हैं, पूरे सीजन में यही योजना रही है. हमने लेग और तेज गेंदबाजों के साथ खेला है. आज, इस विकेट पर, हमें लगा कि यह काम करेगा, यह ठीक है. (क्या दूसरे हाफ में बल्लेबाजी बेहतर हुई?) मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई ज्यादा अंतर था. उन्होंने वाकई अच्छा क्रिकेट खेला, उन दो बल्लेबाजों और दूसरे विकेट के लिए उनकी साझेदारी शानदार थी. जब भी हमने गलती की, उन्होंने वाकई कुछ गेंदों का सामना किया और मुझे नहीं लगता कि एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हम रन रोक पाए. हमने कुछ गेंदें दीं जिनका उन्होंने वास्तव में फायदा उठाया और कुछ मौकों पर उन्होंने कुछ अच्छे शॉट भी खेले. कुल मिलाकर, हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका हमें नुकसान उठाना पड़ा. (एलिमिनेटर पर) कुल मिलाकर, अच्छा क्रिकेट खेलें, अच्छी बल्लेबाजी करें, अच्छी गेंदबाजी करें, योजनाओं पर काम करें. एलिमिनेटर का इंतजार है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम फैंस के साथ कर रही थी बातचीत, कोहली- कोहली के शोर से गूंज उठा इकाना स्टेडियम, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share