हार्दिक पंड्या के 'बूइंग' से लेकर फैंस का प्यार मिलने तक के सफर पर काइरन पोलार्ड का छलका दर्द, कहा - उसने बहुत कुछ झेला और...

मुंबई इंडियंस के फैंस द्वारा बूइंग झेलने से लेकर उनके दिल में जगह बनाने तक के हार्दिक पंड्या के सफर को याद करते हुए काइरन पोलार्ड इमोशन हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Hardik Pandya

मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

मुंबई ने दर्ज की लगातार चार जीत

हार्दिक पंड्या का गेंद और बल्ले से धमाल

आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस ने जब रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को अपना नया कप्तान चुना था. उसके बाद से ही मुंबई के फैंस हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जाने से काफी नाराज थे. मुंबई के लिए हार्दिक पंड्या पिछले सीजन के दौरान जिस भी मैदान पर जाते थे तो फैंस उनको बूइंग करके चिढ़ाते थे. लेकिन हार्दिक ने मैदान नहीं छोड़ा और एक साल बाद मुंबई को जब वह फॉर्म में लेकर चल रहे हैं तो हार्दिक पंड्या का अब बुरा समय समाप्त हो चुका है. हार्दिक के इसी सफर को याद करके मुंबई के बल्लेबाजी कोच काइरन पोलार्ड का दर्द छलका और उन्होंने भावुक होकर बयान दिया. 

हार्दिक पंड्या पर भावुक हो गए पोलार्ड 

लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ रविवार 27 अप्रैल को होने वाले मुकाबले से पहले मुंबई के बैटिंग कोच काइरन पोलार्ड ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

हार्दिक पंड्या अब अपने खेल को एंजॉय कर रहे हैं. जैसा की हमने देखा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में उन्होंने अहम योगदान दिया. वो एक ऐसा व्यक्ति है, जो बहुत कुछ झेला चुका है. हम सभी इंसान हैं और इस दुनिया में सभी को कभी-कभी कुछ न कुछ छूट तो मिलनी चाहिए. मैं उनके सफर को देखना जारी रखूंगा क्योंकि मैं 2015 से जबसे वो मुंबई में आए थे तबसे उनको जान समझ रहा हूं. उसने काफी उतार चढ़ाव देखे और यही तो जीवन है. इसी सबको गुजरना होता है. 

हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले से मचाया धमाल 


हार्दिक पंड्या की बात करें तो जब इस सीजन वह मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौरपर मैदान में आए तो फैंस ने उनको बूइंग नहीं किया. जिससे मुंबई इंडियंस की टीम अब शानदार फॉर्म में चल रही है और वह लगातार चार मैच जीतकर प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार बन चुकी है. अब हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई को प्लेऑफ में जाने के लिए मुंबई को बाकी छह मैचों में कम से कम तीन में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं हार्दिक पंड्या अभी तक आठ मैचों में 104 रन बना चुके हैं और 12 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share