IPL 2025: हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लेकर तोड़ा आईपीएल के 17 सीजन का रिकॉर्ड, कुम्बले को पछाड़ा

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मैच में 36 रन देकर पांच विकेट लिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं.

Highlights:

हार्दिक पंड्या ने पहली बार टी20 क्रिकेट में पांच विकेट चटकाए हैं.

हार्दिक पंड्या ने एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर और आकाश दीप के विकेट लिए.

हार्दिक से पहले अनिल कुम्बले के नाम बतौर कप्तान सबसे अच्छी बॉलिंग का आईपीएल रिकॉर्ड था.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मैच में 36 रन देकर पांच विकेट लिए. हार्दिक पंड्या आईपीएल में पांच विकेट चटकाने वाले पहले कप्तान हैं. इससे पहले अनिल कुम्बले के नाम बतौर कप्तान सबसे अच्छी बॉलिंग का रिकॉर्ड था. उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 16 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. 

हार्दिक ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर और आकाश दीप के विकेट चटकाए. वे मुंबई की ओर से सबसे आखिर में बॉलिंग के लिए आए थे लेकिन सबसे असरदार वे ही रहे. उन्होंने पहली बार टी20 फॉर्मेट में पांच विकेट चटकाए हैं. इससे पहले 16 रन देकर चार विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था. उनका यह प्रदर्शन फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था. उन्होंने टी20 क्रिकेट में कुल तीन बार एक पारी में चार-चार विकेट चटकाए हैं. दिलचस्प बात है कि तीनों ही बार ऐसा इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ. 

हार्दिक पंड्या ने सुधारा आईपीएल रिकॉर्ड

 

हार्दिक का लखनऊ के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच से पहले इस लीग में सबसे अच्छा बॉलिंग प्रदर्शन 17 रन पर तीन विकेट था. उन्होंने आईपीएल में चार बार एक पारी में तीन-तीन विकेट लिए हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अभी तक कुल 72 विकेट लिए हैं. उनका बॉलिंग औसत 30.90 का है जबकि इकॉनमी 9.03 की रही है.

लखनऊ-मुंबई मैच में क्या हुआ

 

हार्दिक की कमाल की बॉलिंग के बावजूद लखनऊ ने मुंबई के खिलाफ आठ विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. उसकी तरफ से मिचेल मार्श ने 31 गेंद में 60 तो एडन मार्करम ने 38 गेंद में 53 रन की पारी खेली. इनके अलावा बाकी बल्लेबाजों में आयुष बडोनी ने 19 गेंद में 30 और डेविड मिलर ने 14 गेंद में 27 रन बनाए. वहीं मुंबई की ओर से हार्दिक के अलावा ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर ने एक-एक विकेट लिया. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share