हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 प्लेऑफ्स में पहुंचा दिया है. पिछले सीजन की खराब यादों को भूलकर पंड्या इस सीजन अपनी टीम को प्लेऑफ्स तक लेकर आए. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. इस जीत के बाद कप्तान पंड्या ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की. इस दौरान पंड्या से टीम में जसप्रीत बुमराह और मिचेल सेंटनर की मौजूदगी को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने दिल जीतने वाला बयान दिया. उनका कहना है कि दोनों गेंदबाज उनका काम आसान कर देते हैं.
ADVERTISEMENT
Breaking: इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट-वनडे टीम इंडिया का ऐलान, आयुष म्हात्रे को मिली कप्तानी, वैभव सूर्यवंशी भी शामिल
मुंबइ्र ने प्लेयर ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73 रन) की अर्धशतकीय पारी के बाद मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह के तीन-तीन विकेट की बदौलत जीत दर्ज की. मैच के बाद पंड्या से जब पूछा गया कि क्या बुमराह और सेंटनर का टीम में होना ‘लग्जरी’ है तो उन्होंने कहा-
बिल्कुल, मैं जब चाहूं उन्हें गेंदबाजी के लिए लगा सकता हूं. वे इतने नियंत्रण और परफेक्शन से अपना काम करते हैं, जिससे मेरा काम आसान हो जाता है.
उन्होंने आगे कहा-
हमने शुरू में सोचा था कि 180 रन का स्कोर अच्छा होगा, लेकिन अब लग रहा है कि 160 रन तक पहुंचना बहुत अच्छा होता, लेकिन जिस तरह से नमन धीर और सूर्यकुमार ने पारी खत्म की, खासकर नमन ने, जिस तरह से मुश्किल ट्रैक पर आकर हिट किया, वह शानदार था.
नमन धीर की तारीफ
मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 180 रन बनाए थे. नमन और सूर्या ने आखिरी दो ओवर में चौके छक्कों की बारिश कर दी. दोनों ने मिलकर आखिरी दो ओवर में 48 रन जोड़े. नमन ने मुकेश कुमार के 19वें ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाए थे. मुंबई के दिए 181 रन के टार्गेट के जवाब में दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर ही सिमट गई. बुमराह ने 3.2 ओवर में 12 रन पर तीन विकेट लिए, जबकि सेंटनर ने 4 ओवर में 11 रन पर तीन विकेट लिए.
ADVERTISEMENT