आईपीएल 2025 सीजन के अपने दो मैचों में अभी तक मुंबई इंडियंस की टीम जीत का खाता नहीं खोल सकी है. मुंबई की टीम को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार मिली. इसके बाद गुजरात ने 196 रन बनाए और मुंबई को 160 रन पर ही रोक दिया. जिससे मुंबई की टीम को लगातार दूसरी हार मिली तो हार्दिक पंड्या का दिल टूट गया और बड़ी बात कह दी.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?
गुजरात की टीम के सामने अधिक से अधिक स्लो गेंद फेंकने वाले हार्दिक पंड्या ने हार के बाद कहा,
मैं यही सोच रहा था कि हमारे गेंदबाजों ने बहुत अधिक स्लो गेंद का इस्तेमाल किया. क्योंकि इस पिच पर असमतल उछाल से बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हो रही थी. उन्होंने (गिल की टीम ने) यही चीज पकड़ ली और मेरे साथ वही किया जो हमने गेंदबाजी के दौरान किया था. इससे हम पिछड़ गए.
गुजरात को इस तरह मिली पहली जीत
वहीं मैच की बात करें तो शुभमन गिल (38), जोस बटलर (39) और साई सुदर्शन के 41 गेंद में चार चौके और दो छक्के से बनाए गए 63 रन की मदद से गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए. मुंबई के लिए चार ओवर में 29 रन देकर सबसे अधिक दो विकेट हार्दिक पंड्या ने झटके. इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी और उसे 36 रन से हार का सामान करना पड़ा. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी से चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर दो विकेट झटके और 14 डॉट गेंद फेंकी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT