आईपीएल 2025 सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, खिलाड़ियों के बीच टशन का माहौल भी बढ़ता जा रहा है. चेन्नई और आरसीबी के बीच मैच के दौरान विराट कोहली से जहां खलील अहमद जा भिड़े. इसके बाद गुजरात और मुंबई के बीच मैच के दौरान साई किशोर ने हार्दिक पंड्या से पंगा ले लिया. किशोर ने हार्दिक को आंखे दिखाई तो पंड्या भी कुछ कहते नजर आए. इस मामले पर जीत के बाद हालांकि साई किशोर ने सब कुछ साफ़ कर दिया.
ADVERTISEMENT
हार्दिक और साई किशोर के साथ क्या हुआ ?
दरअसल, मुंबई की टीम जब 197 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तभी पारी के 15वें ओवर में गुजरात के लिए आर. साई किशोर गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने हार्दिक पंड्या को आंख दिखाई. इस पर हार्दिक भी गरमा गए और उनको कुछ कहते नजर आए फिर उनके पास भी गए. बाद में अंपायर ने बीच में आकर दोनों खिलाड़ियों को अलगे किया.
साई किशोर ने दी सफाई
अब गुजरात की जीत के बाद साई किशोर से जब हार्दिक पंड्या के साथ होने वाले पंगे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,
वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और मैदान के अंदर ऐसा ही होना चाहिए. कोई भी प्रतिद्वंद्वी हो सकता है लेकिन हम किसी भी चीज़ को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेते. मुझे लगा कि शायद मेरा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं जा रहा था. मुझे टीम के लिए रक्षात्मक रूप से गेंदबाजी करनी थी और थोड़ा कुछ अलग करना था.
गुजरात के आगे मुंबई ने टेके घुटने
वहीं मैच की बात करें तो शुभमन गिल (38), जोस बटलर (39) और साई सुदर्शन के 41 गेंद में चार चौके और दो छक्के से बनाए गए 63 रन की मदद से गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी और उसे 36 रन से हार का सामान करना पड़ा. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी से चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर दो विकेट झटके और 14 डॉट गेंद फेंकी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT