मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइंटस के खिलाफ मैच में पांच बार की आईपीएल विजेता टीम को 36 रन से शिकस्त मिली. 196 रन का पीछा करते हुए मुंबई की टीम छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी. इस नतीजे के बाद हार्दिक पंड्या ने अपने बल्लेबाजों को सतर्क किया. उन्होंने कहा कि अब जिम्मेदारी लेने का समय आ गया है. मुंबई को अभी तक खेले गए दो मैचों में बल्लेबाजों ने ही निराश किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में टीम 155 रन बना सकी थी. अब अहमदाबाद में 160 रन ही बने. इस तरह के खेल के चलते मुंबई अंक तालिका की फिसड्डी टीमों में शामिल है.
ADVERTISEMENT
गुजरात के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के अलावा और कोई बल्लेबाज मुंबई के लिए खुलकर नहीं खेल पाया. हार्दिक खुद भी जूझते रहे. उन्होंने 17 गेंद खेली और 11 रन बनाए. मैच के नतीजे के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या मुंबई की टॉप ऑर्डर बैटिंग की चिंता बात है तो उन्होंने इनकार किया. उन्होंने कहा, 'अभी टूर्नामेंट की शुरुआती स्टेज है. लेकिन इस समय हम सबको जिम्मेजदारी लेने की जरूरत है. बल्लेबाजों को पार्टी में शामिल होना होगा. उम्मीद है कि जल्द ही ऐसा होगा. रोहित शर्मा, रयान रिकलटन, रॉबिन मिंज जैसे खिलाड़ी लगातार दूसरे मैच में रन नहीं जुटा सके. तिलक वर्मा रंग में लग रहे हैं लेकिन बड़े रन वे भी नहीं बना पा रहे हैं.'
हार्दिक ने गुजरात के बल्लेबाजों को सराहा
हार्दिक ने गुजरात के बल्लेबाजों के रवैये की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'उनके ओपनर्स ने काफी जबरदस्त बैटिंग की. वे काफी अच्छा खेल रहे थे. उन्होंने कोई जोखिम नहीं लिया. उन्होंने सही चीजें कीं. बिना जोखिम भरे शॉट खेले उन्होंने रन जुटाए. हम उनका पीछा करने में ही रह गए. मुंबई की तुलना में गुजरात के टॉप-3 ने अच्छे स्कोर बनाए. साई सुदर्शन ने अर्धशतक लगाया तो जॉस बटलर और शुभमन गिल ने 30 प्लस स्कोर बनाया.'
हार्दिक बोले- गलतियां कर रहे हैं
हार्दिक ने साथ ही बॉलिंग और बैटिंग के दौरान की गई गलतियों को भी हार की वजह माना. उन्होंने कहा, 'बहुत मुश्किल है कहना. मुझे लगता है कि बैटिंग और बॉलिंग में हम लोग 15-20 रन पीछे रह गए. हम मैदान में पेशेवर रूप में नहीं खेल सके. हमने बुनियादी गलतियां की और इससे हमें 20-25 रन का नुकसान हुआ. एक टी20 मुकाबले में यह काफी होता है.'
ADVERTISEMENT