एमएस धोनी को हर्षल पटेल ने किस प्लान से अपने जाल में फंसाया? जीत के बाद कहा - उनके सामने मैंने...

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हैदराबाद की टीम ने इतिहास रच दिया और उसके चेपॉक के किले में पहली बार जीत का परचम लहराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Harshal Patel of Sunrisers Hyderabad

धोनी का विकेट लेने के बाद हर्षल पटेल

Highlights:

चेन्नई को मिली सातवीं हार

हर्षल पटेल ने झटके चार विकेट

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हैदराबाद की टीम ने इतिहास रच दिया. चेन्नई को उसके घरेलू चेपॉक के मैदान में हैदराबाद ने पहली बार हराया. इस ऐतिहासिक जीत में हैदराबाद के धाकड़ तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का अहम योगदान रहा और उन्होंने 
चार विकेट हासिल किए. जिसमें धोनी का अहम विकेट भी शामिल रहा. अब चेन्नई के सामने जीत के बाद हर्षल पटेल ने धोनी के विकेट को लेकर बड़ा बयान दिया. 

हर्षल पटेल ने बताया प्लान 

चेन्नई के मैदान में उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दस गेंद में सिर्फ छह रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बन गए. जिससे चेन्नई की टीम कहीं न कहीं 154 रन ही बना सकी. हैदराबाद को जीत दिलाने के बाद धोनी के विकेट को लेकर हर्षल पटेल ने कहा, 

मैं उनके सामने लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वाइड नहीं फेंकना चाहता था मगर ये उन मिश्रण में से एक था, जिसका प्रयास करते हैं ओए वह कभी-कभी सफल नहीं होता. लेकिन मैं खुश हूं कि गेंद फील्डर के पास गई.

चेन्नई को मिली हार 


वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अपने घरेलू पिच पर टिक नहीं सके. चेन्नई के लिए 19 गेंद में छह चौके से 30 रन आयुष म्हात्रे ने बनाए, जबकि अंत में डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 मैच में एक चौके और चार छक्के से 42 रन की पारी खेली. जिससे चेन्नई ने 154 रन बनाए. हैदराबाद के लिए चार विकेट हर्षल पटेल ने झटके. जबकि इसके जवाब में हैदराबाद के लिए इशान किशन ने 44 रन तो अंत में कमिंदु मेंडिस ने 32 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. वहीं सातवीं हार के साथ चेन्न्ने के लिए आईपीएल सीजन समाप्त हो चुका है. 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने जो कभी नहीं किया वह कमाल IPL के 18 सीजन में कर दिया, एमएस धोनी के रहते यह क्या हुआ!

IPL 2025 Best Catch : कामिंदु मेंडिस ने हवा में उड़कर लपका धांसू कैच तो छक्का जड़ने के बाद बेबी डिविलियर्स देखते रह गए! VIDEO


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share