हर्षल पटेल CSK के बल्‍लेबाजों से स्‍क्‍वॉयर लेग और मिड विकेट पर क्‍यों मार खाना चाहते थे? SRH की जीत के बाद राज से उठाया पर्दा

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आईपीएल 2025 से लगभग बाहर कर दिया है. हैदराबाद ने चेन्‍नई को उसके घर में 5 विकेट से मात दी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

हर्षल पटेल

Highlights:

हर्षल पटेल ने 28 रन पर चार विकेट लिए.

हर्षल ने धोनी का भी शिकार किया.

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आईपीएल 2025 से लगभग बाहर कर दिया है. हैदराबाद ने चेन्‍नई को उसके घर में 5 विकेट से मात दी. हैदराबाद की जीत के हीरो हर्षिल पटेल रहे, जिन्‍होंने 28 गेंदों में 4 विकेट लिए. पटेल के आगे धोनी के धुरंधरों ने अपने घुटने टेक दिए. जीत के बाद हर्षल पटेल ने खुलासा कि वह चाहते थे कि चेन्‍नई के बल्‍लेबाज उन्‍हें स्‍क्‍वॉयर लेग और मिड विकेट पर हिट करें. हर्षल ने बताया कि उन्‍होंने ऐसी गेंद फेंककर बल्‍लेबाजों को उन दो पॉइंट पर खेलने के लिए चैलेंज किया. 

 

IPL 2025 के बीच पंजाब किंग्स का बड़ा फैसला, अनसॉल्ड रहने वाले आर अश्विन के उत्तराधिकारी को अपने साथ जोड़ा

जीत के बाद पटेल ने कहा- 

बहुत ही शानदार जीत. हम 3-4-5 मैचों में यही कोशिश कर रहे थे, लेकिन हर एक मैच में कुछ चीजें गायब रहीं.जब हमें अपने सभी खेल जीतने की जरूरत होती है तो यह सब एक साथ आना बहुत ही अच्‍छा होता है.

मुझे बहुत पहले ही समझ आ गया था कि लेंथ पर हिट करना और उस पर बने रहना अहम है. हॉरिजोंटल बल्ले से शॉट मारना मुश्किल होता है. 

मैं चाहता था कि बल्लेबाज मुझे स्क्वायर-लेग और मिड-विकेट पर हिट करें.इसलिए मैं लेंथ को पीछे खींचता रहा और अपनी गति को मिलाता रहा.

धोनी के विकेट पर हर्षल पटेल के विकेट पर कहा- 

मैं उनके लिए लेंथ बॉलिंग करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वाइड की कोशिश नहीं कर रहा था. 


चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में इस टार्गेट को हैदराबाद ने 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाकर हासिल कर लिया. हैदराबाद इस जीत के साथ 8वें स्‍थान पर पहुंच गई है.  यह 9 मैचों में हैदराबाद की तीसरी जीत है और इस जीत के साथ उसकी लीग में उम्‍मीदें भी बरकरार है. हैदराबाद का अगला मैच 2 मई को गुजरात टाइटंस से होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें