गुजरात के सामने मैच में हर्षल पटेल क्यों नहीं खेल रहे हैं? पैट कमिंस ने दी डराने वाली अपडेट

आईपीएल 2025 सीजन का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होना है और हैदराबाद की टीम से हर्षल पटेल बाहर हो गए हैं.

Profile

SportsTak

Harshal Patel of Sunrisers Hyderabad celebrates the wicket of Sanju Samson of Rajasthan Royals during the 2025 IPL match between Sunrisers Hyderabad and Rajasthan Royals

हर्षल पटेल

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका

गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

आईपीएल 2025 सीजन का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जबकि हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा और उनके प्रमुख तेज गेंदबाजों में शुमार हर्षल पटेल टीम से बाहर हैं तो पैट कमिंस ने डराने वाली अपडेट दी है. 

पैट कमिंस ने क्या कहा ?

पैट कमिंस ने गुजरात के सामने टॉस हारने के बाद हर्षल पटेल को लेकर कहा, 

हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है और हर्षल पटेल बीमार चल रहे हैं. उनकी जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया है. वहीं पहले बल्लेबाजी मिलने खुश हूं और हम अपनी ताकत पर खेलना चाहेंगे. 

हैदराबाद को तीन हार के बाद जीत की तलाश 


हैदराबाद के अलावा गुजरात की टीम में भी बदलाव हुआ है. उनकी टीम में वाशिंग्टन सुंदर को मौका मिला और वह गुजरात के लिए आईपीएल का पहला मैच खेलते हुए नजर आएंगे. हैदराबाद की बात करें तो पहला मैच जीतने के बाद उनकी टीम को लगातार तीन हार मिली है. जबकि गुजरात की बात करें तो उनकी टीम तीन मुकाबले में दो मैच जीत चुकी है और उसे एक मैच में ही हार मिली है. ऐसे में हैदराबाद की टीम अब फिर से जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी. 

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन
 
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा.

गुजरात टाइटंस इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- शेरफेन रदरफॉर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोड़, अरशद खान.

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन
 
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी.

सनराइजर्स हैदराबाद इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share