दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल आईपीएल 2025 में तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक राहुल के बल्ले से लगातार रन निकले हैं. टीम को जब जब राहुल की जरूरत पड़ी है उन्होंने बल्ले से योगदान दिया है. बैटर बेहद शांत तरीके से खेलने के लिए जाना जाता है. लेकिन आईपीएल 2025 में वो आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनका सेलिब्रेशन इस बात को दर्शाता भी है.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाने की दावेदारी ठोक रहे ये बल्लेबाज, एक को डेब्यू का इंतजार तो एक बरसों से है बाहर
किसी ने उन्हें ठेस पहुंचाया है: बाउचर
इस बीच पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर ने केएल राहुल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, शायद राहुल को किसी ने दुख पहुंचाया है क्योंकि वो अलग तरीके से खेल रहे हैं. बाउचर ने आगे कहा कि, मैं उन्हें सुन रहा हूं और खेलते हुए देख रहा हूं. मुझे लगता है कि वो किसी और के लिए कर रहे हैं. लगता है उन्हें किसी ने दुख पहुंचाया है. वो काफी भावुक होकर खेल रहे हैं खासकर आरसीबी के खिलाफ पारी के बाद. मैंने पहले भी कहा है कि बंद दरवाजे के पीछे कई चीजें हुई है. ऐसे में दिल्ली के लिए रन बनाना उनके लिए परफेक्ट है.
बाउचर ने आगे कहा कि, दिल्ली के खिलाफ वो कमाल दिखाएंगे. केएल की स्पेशल पारी दिख सकती है. पिछले कुछ समय से यही हो रहा है.
बता दें कि केएल राहुल पिछले 12 महीनों से कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया था. राहुल ने इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला और फिर अब आईपीएल में खेल रहे हैं. राहुल ने अब तक सीजन में कुल 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 158.33 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए हैं जो उनके लिए सीजन का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. राहुल ने साल 2018 सीजन में 659 रन ठोके थे. राहुल पिछले साल लखनऊ में थे. तीन साल फ्रेंचाइज की कप्तानी संभाली लेकिन इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया.
ADVERTISEMENT