आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली अपनी टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत दिलाने में कामयाब रहे. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया जहां कोहली ने नाबाद 62 रन ठोके. इस तरह आरसीबी की टीम ने 15 गेंद शेष रहते 174 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. इसके बाद विराट कोहली मैदान से बाहर जा रहे थे और तभी उन्हें वानिंदु हसारंगा ने पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
वानिंदु हसारंगा ने मांगा बल्ला
विराट कोहली जब टीम को जीत दिलाने के बाद राजस्थान के खिलाड़ियों से मिल रहे थे. तभी उन्हें वानिंदु हसारंगा ने पकड़ लिया. हसारंगा ने इसके बाद विराट कोहली का बैट ले लिया. हसारंगा आरसीबी के लिए पहले खेलते थे लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया. जब हसारंगा विराट से मिले तो उन्होंने उनका बैट पकड़ा और इसकी टेस्टिंग करने लगे. कोहली ने फिर हसारंगा से पूछा कि बल्ला भारी है या हल्का? फिर हसारंगा ने कहा कि उन्हें बैट चाहिए. ऐसे में विराट ने वादा किया और बोला कि आपको बेंगलुरु में बैट मिलेगा.
बता दें कि विराट कोहली ने अपना 100वां टी20 अर्धशतक पूरा किया. विराट टी20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बैटर बने. राजस्थान ने पहले बैटिंग की और 4 विकेट गंवा कुल 172 रन ठोके. इसमें यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों पर 75 रन ठोके. जबकि ध्रुव जुरेल ने नाबाद 35 रन ठोके. वहीं रियान पराग ने 30 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पंड्या ने एक एक विकेट लिए.
आरसीबी की तरफ से फिल सॉल्ट ने धांसू शुरुआत दी. विराट के साथ मिलकर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. सॉल्ट ने 33 गेंदों पर 65 रन ठोके और विराट के साथ 92 रन की साझेदारी की. अंत में देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 40 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. कोहली ने 45 गेंदों पर 62 रन ठोके.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT