चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स कैसे IPL 2025 प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालीफाई? यहां जानें पूरा समीकरण

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हाथों हार से कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 में आगे का सफर मुश्किल हो गया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद कोलकाता के प्‍लेयर्स के हाथ मिलाते एमएस धोनी

Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हार मिली.

कोलकाता की प्‍लेऑफ की उम्‍मीदों को करारा झटका.

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी प्‍लेऑफ की उम्‍मीदों को भी करारा झटका लगा है.12 मैचों में कोलकाता की यह छठी हार है, जिससे वह 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. इसका मतलब है कि आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए अब कोलकाता को चमत्कार पर निर्भर रहना होगा. सबसे पहले तो अजिंक्‍य रहाणे की कोलकाता को अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, जो सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ है और उन्हें 15 अंक तक पहुंचना होगा.

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के नए कप्‍तान पर बड़ी अपडेट, सामने आया नाम, ऐलान से पहले अगरकर करेंगे ये काम!


गुजरात टाइटंस और आरसीबी के 16-16 अंक हैं, इसलिए कोलकाता उनसे आगे नहीं निकल सकती. तीसरे स्थान पर 11 मैचों में 15 पॉइंट के साथ तीसरे स्‍थान पर और मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 14 पॉइंट के साथ चौथे स्‍थान पर है. पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से होगा. अगर वह इनमें से एक भी मैच जीत जाते हैं तो केकेआर उनसे आगे नहीं निकल पाएगा.

किसी एक टीम की हार की दुआ

पंजाब और मुंबई दोनों टीमें जो प्लेऑफ के लिए सीधे दावेदार हैं, एक-दूसरे से खेलेगी. ऐसे में एक से आगे कोलकाता नहीं निकल पाएगी. अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम को उम्मीद करनी चाहिए कि दोनों टीमों में से कोई एक अपने सभी मैच हार जाए.  इसके साथ कोलकाता को उम्मीद करनी होगी कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स उनसे आगे ना निकल जाएं. दिल्‍ली 11 मैचों में 13 पॉइंट के साथ 5वें और लखनऊ 11 मैचों में 10 पॉइंट के साथ 7वें स्‍थान पर है. 


चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अब प्‍लेऑफ का रास्‍ता आसान नहीं रह गया है. दोनों के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता ने 6 विकेट पर 179 रन बनाए थे. नूर अहमद ने 31 रन पर चार विकेट लेकर कोलकाता को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.  हालांकि वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चवक्रर्ती की कमाल की गेंदबाजी ने चेन्‍नई को भी टार्गेट आसानी से हासिल करने नहीं दिया. तीनों ने चेन्‍नई के बल्‍लेबाजों को खूब परेशान किया, मगर डेवाल्‍ड ब्रेविस की फिफ्टी के दम पर चेन्‍नई ने 19.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share