हार्दिक पंड्या की 'मैगी' स्टोरी ने अनिकेत वर्मा को कैसे किया प्रभावित, हैदराबाद के स्टार क्रिकेटर के अंकल का खुलासा, कहा- 1200 रुपए...

अनिकेत के अंकल ने कहा कि, मैंने उसे हार्दिक पंड्या की मैगी स्टोरी सुनाई जिसके बाद उसने मुझसे कहा कि अब वो कभी भी शिकायत नहीं करेगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते अनिकेत वर्मा

Highlights:

अनिकेत वर्मा हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं

अनिकेत के अंकल ने क्रिकेटर को लेकर अहम खुलासा किया है

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बैटर अनिकेत वर्मा के अंकल ने अहम खुलासा किया है. 23 साल के स्टार क्रिकेटर के अंकल ने कहा है कि हार्दिक पंड्या की मैगी स्टोरी ने अनिकेत को काफी ज्यादा प्रभावित किया है और वो हार्दिक पंड्या को अपना हीरो भी मानते हैं. हार्दिक पंड्या मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. पंड्या ब्रदर्स ने तीन साल मैगी खाकर बड़ौदा के लोकल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया है. 

मैगी की कहानी सुन अनिकेत ने शिकायत करनी बंद कर दी

अनिकेत के अंकल का नाम अमित है. ऐसे में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि जब अनिकेत 14 साल का था तब वो ट्रेनिंग के लिए एकेडमी जा रहा था. उसी दौरान उन्होंने उसके भीतर क्रिकेटर बनने की भूख देख ली थी. ऐसे में मैं जब एकेडमी से उसे लेकर वापस जा रहा था तब मैंने उसे हार्दिक पंड्या की कहानी सुनाई. उस दौरान मैंने देखा कि वो कुछ बड़ा करना चाहता है. हम जैसे ही स्टेडियम पहुंचे उसने मेरे पांव छुए और कहा कि मैं अब किसी चीज की शिकायत नहीं करूंगा. मैं हंस रहा था लेकिन वो सीरियस था. 

अमित ने आगे बताया कि, अनिकेत फटे हुए जूतों से खेल रहा था. लेकिन जब मैं उसके लिए नए जूते लेकर आया तो वो उन जूतों के साथ सो गया. मेरी सैलरी 300 रुपए थी. वो फटे हुए जूतों से खेल रहा था. इसके बाद मैंने उसे 1200 रुपए के जूते दिलाए. उसने इतनी महंगी चीज कभी नहीं पहनी थी. मैं उसके लिए कुछ भी कर सकता था. 

हैदराबाद के लिए चमके अनिकेत

अनिकेत ने अब तक आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है. पहले मैच में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी और गेंदबाजी की खूब पिटाई की. अनिकेत के बेस्ट पारी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आई थी जब उन्होंने 41 गेंदों पर 74 रन ठोके थे.

वहीं हार्दिक पंड्या की बात करें तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पहले दो मैचों में ज्यादा खास नहीं किया और दोनों मैचों में टीम को हार मिली. इसके बाद मुंबई की टीम सीधे अपने घर पहुंची जहां उन्होंने कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर केकेआर को 8 विकेट से हरा दिया. 

ये भी पढ़ें: 

चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट पर स्काउटिंग मेंबर ने लगाए बड़े आरोप, कहा- हमने CSK को अनिकेत वर्मा, विपराज, प्रियांश आर्य का नाम दिया था, मगर उन्‍होंने...

'तुम पंजाबी हो, विरोधी टीमों को बुरी तरह डरा दो', अश्विनी कुमार को डेब्यू से पहले मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी ने दिया था खास मैसेज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share