'मैं उसे देख रहा था और सिर्फ प्रार्थना कर रहा था', अर्शदीप सिंह ने बताया मैच का वो पल जिससे हलक में अटक गई थी जान

अर्शदीप सिंह ने मैच के बाद कहा कि, जब नेहल वढेरा की ओर मिचेल मार्श का कैच गया तब मैं उसे पकड़ने के लिए दुआ मांग रहा था. मुझे पता है कि वो खिलाड़ी जब रन बनाता है तो क्या होता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पूरन को आउट करने के बाद जश्न मनाते अर्शदीप सिंह

Highlights:

अर्शदीप सिंह ने लखनऊ के खिलाफ तीन विकेट लिए

अर्शदीप ने कहा कि मैं मिचेल मार्श के कैच के लिए दुआ मांग रहा था

पंजाब किंग्स ने 4 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 54वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हरा दिया. ऋषभ पंत के जरिए पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता मिलने के बाद पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 236 रन बनाए. पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों पर 91 रन बनाए और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों पर 45 रन बनाए.

IPL 2025 Points Table Update : पंजाब ने लखनऊ को हराने के साथ मुंब

दूसरे पायदान पर पहुंची पंजाब की टीम

237 रनों के लक्ष्य के जवाब में, LSG की शुरुआत सबसे खराब रही और उसने टॉप तीन बल्लेबाज, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन को 4.2 ओवर के अंदर सिर्फ 27 रन पर खो दिया. लखनऊ की ओर से आयुष बडोनी (74) ने अब्दुल समद (45) के साथ छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर हार का अंतर कम किया. एलएसजी पर जीत पीबीकेएस की मौजूदा सीजन की सातवीं जीत थी और 11 मैचों के बाद 15 अंकों के साथ श्रेयस अय्यर की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई.

अर्शदीप सिंह ने जब कैच के लिए मांगी दुआ

बता दें कि, मैच में लखनऊ के टॉप ऑर्डर को सबसे ज्यादा नुकसान अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी ने पहुंचाया और तीन अहम विकेट लिए. मैच के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, शुरुआत में गेंद हिली और मैंने इसका भरपूर फायदा उठाया." "दूसरी पारी में, परिस्थितियां ठंडी हो जाती हैं, इसलिए गेंद ज्यादा स्विंग करती है. वहीं उन्होंने जीत पर कहा कि, इससे हमें निश्चित रूप से बहुत आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन अभी भी ऐसे चरण हैं जहां हम एक टीम के रूप में सुधार कर सकते हैं. वढेरा के मार्श के कैच पर गेंदबाज ने कहा कि, मैं बस उसे गेंद की ओर दौड़ते हुए देख रहा था और उसके पकड़े जाने की प्रार्थना कर रहा था. अगर वह रन बनाता है तो मिच एक खतरनाक खिलाड़ी है. उस बेहतरीन कैच के लिए वढेरा श्रेय जाता है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share