आईपीएल 2025 में अभी तक खेले गए सात मुकाबलों में एक बल्लेबाज ऐसा दिखा है जो सिर्फ छक्के लगाता है. अभी तक दो मैच इस खिलाड़ी ने खेले हैं और कोई चौका नहीं लगाया छह सात छक्के लगा दिए. इस बल्लेबाज का नाम है- अनिकेत वर्मा. वे सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर उन्हें इस फ्रेंचाइज ने ऑक्शन में लिया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से उन्होंने डेब्यू किया था और तब एक छक्के से नाबाद सात रन बनाए थे. अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में 13 गेंद में 36 रन कूट दिए. अनिकेत वर्मा छठे नंबर पर खेलने के लिए आए थे और उन्होंने पांच छक्के उड़ाए. इस तरह अपने पहले दो आईपीएल मैचों में उनके नाम कोई एक भी चौका नहीं है लेकिन छह छक्के हैं.
ADVERTISEMENT
अनिकेत उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं. वे दाएं हाथ के मीडियम पेसर भी हैं. 2024 मध्य प्रदेश टी20 लीग में भोपाल लैपर्ड की ओर से खेलते हुए उन्होंने 41 गेंद में 123 रन की पारी खेली थी. इस दौरान शतक का आंकड़ा 32 गेंद में ही छू लिया था. उनकी पारी में 13 छक्के और आठ चौके शामिल रहे थे. यह मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला शतक था. उन्हें इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की एमपी टीम में शामिल किया गया. हैदराबाद के खिलाफ एक मैच खेला लेकिन पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए थे.
अनिकेत वर्मा ने अंडर-23 में भी किया था कमाल
अनिकेत वर्मा मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने पांच मैच में 61 की औसत और 205.4 की स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए थे. इस खेल के बाद भोपाल लैपर्ड ने उन्हें अगले सीजन के लिए भी रिटेन किया है. अनिकेत ने पुरुष अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी में अच्छा खेल दिखाया था. यहां पर एमपी के लिए खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेली. इस पारी में आठ छक्के और छह चौके शामिल थे. आईपीएल 2025 से पहले हैदराबाद के प्रैक्टिस मैच में उन्होंने 16 गेंद में 46 रन जड़ दिए थे. इसके चलते उन्हें ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हेनरिक क्लासन सरीखे विस्फोटक बल्लेबाजों के साथ खेलने का मौका मिला है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT