IPL 2025 Auction, RCB : विराट कोहली वाली आरसीबी के Auction प्लान पर भड़का भारत का पूर्व क्रिकेटर, कहा - पहले बुरी और फिर घटिया...

IPL 2025 Auction, RCB : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के ऑक्शन में आरसीबी की नीलामी के प्लानिंग पर भड़के मोहम्म्फ़ कैफ और जमकर सुनाया.

Profile

Shubham Pandey

विराट कोहली और मोहम्मद सिराज

Virat Kohli and Mohammed Siraj in frame

Highlights:

IPL 2025 Auction, RCB : आरसीबी पर भड़के मोहम्मद कैफ

IPL 2025 Auction, RCB : विल जैक्स को भी आरसीबी ने नहीं खरीदा

IPL 2025 Auction, RCB : आरसीबी ने खरीदे

IPL 2025 Auction, RCB : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन की समाप्ति के बाद सभी 10 टीमों के स्कवॉड तैयार हो चुके हैं. पंजाब किंग्स ने जहां जमकर खिलाड़ियों को खरीदा. वहीं आरसीबी ने जब ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से किसी को नहीं खरीदा और उसके बाद पिछले सीजन उनके लिए शतक जड़ने वाले विल जैक्स को भी जाने दिया तो भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने आरसीबी के ऑक्शन प्लान पर सवाल खड़े कर दिए. 

मोहम्मद कैफ ने आरसीबी को लताड़ा 


दरअसल, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के दौरान आरसीबी ने पहले ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और  फिर केएल राहुल को भी नहीं खरीदा. जबकि इसके बाद पिछले सीजन उनके लिए आखिरी समय में शतक जड़कर टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले विल जैक्स को भी नहीं खरीदा. जिससे मोहम्मद कैफ आरसीबी के प्लान पर भड़क उठे और उन्होंने कहा, 

पिछले सीजन विल जैक्स ने इज्जत बचाई थी और उनकी वजह से आरसीबी की टीम टॉप-4 में पहुंची थी. मुझे एक नहीं दो मैच याद है जब उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी टीम को जिताया था. उन्होंने गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद में 40 गेंद में शतक जड़ा था. इसलिए विल जैक्स ने अपने दम पर उन्हें दो मैच जिताए और उसे भी नहीं लिया.


मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, 

आरसीबी को देखकर लगता है कि उन्हें अच्छे खिलाड़ी नहीं चाहिए. उन्होंने (ऋषभ) पंत और केएल (राहुल) को जाने दिया, और जैक्स को जाने दिया. इससे आरसीबी के फैंस काफी निराश होंगे. पहले दिन के बाद नीलामी के दूसरे दिन तो वह बुरे से घटिया प्लानिंग की तरफ नजर आए. जैक्स को नहीं लेना मेरे ख्याल से आरसीबी की सबसे बड़ी गलती रही है. 


आरसीबी की पूरी टीम (RCB Squad) :- विराट कोहली (रिटेन), रजत पाटीदार(रिटेन), यश दयाल(रिटेन), लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़ रुपये), फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), जोश हेज़लवुड (12.50 करोड़ रुपये), रसिख डार (रु. 6 करोड़), सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), क्रुणाल पंड्या (5.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रु.), स्वप्निल सिंह (50 लाख रु.), टिम डेविड (3 करोड़ रु.), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़ रु.), नुवान तुषारा (1.60 करोड़ रु.), मनोज भांडागे (30 लाख रु.) ), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये), स्वास्तिक छिकारा (30 रु लाख), लुंगी एनगिडी (1 करोड़ रुपये), अभिनंदन सिंह (30 लाख रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये).

ये भी पढ़ें:- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share