भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों की सूची जारी की. इसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी क्रिकेटर हैं. ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने नाम भेजे थे. इनमें से 1000 नाम हटा दिए गए. ताजा लिस्ट में 48 भारतीय क्रिकेटर ऐसे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं जबकि 38 अनकैप्ड नाम भी शामिल हैं. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अनकैप्ड खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले ही बड़ा फायदा दिया है. इस बार सबसे कम बेस प्राइस 30 लाख रुपये की रखी गई है. पिछले ऑक्शन तक सबसे कम बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी. इसका मतलब है कि अनकैप्ड क्रिकेटर्स की बेस प्राइस में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. अगर कोई अनकैप्ड खिलाड़ी 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर भी टीम का हिस्सा बनता है तब भी उसे पिछले ऑक्शन की तुलना में 10 लाख रुपये ज्यादा मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
574 खिलाड़ियों की लिस्ट में 81 की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये, 27 की 1.50 करोड़, 18 की 1.25 करोड़, 23 की एक करोड़, 92 की 75 लाख, आठ की 50 लाख, पांच की 40 लाख और 320 की 30 लाख रुपये है. 50 लाख रुपये की बेस प्राइस में महिपाल लोमरोड़, मोहित शर्मा, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, इंग्लैंड के टॉम कोहलर-केडमोर, लुस डुप्लॉय, माइकल पेपर और बेन हॉवेल के नाम शामिल हैं. 40 लाख की बेस प्राइस सिद्धार्थ कौल, अजय अहलावत, जलज सक्सेना, कार्तिक त्यागी और शॉन रोजर के नाम शामिल हैं.
13 साल के वैभव और 42 साल के एंडरसन भी शामिल
अमेरिका जा चुके भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने एसोसिएट सदस्य देश के खिलाड़ी के रूप में जगह बनाई है जबकि तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर इसमें शामिल नहीं हैं. बिहार के 13 साल क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी 30 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ सबसे युवा खिलाड़ी हैं. 42 साल के जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जो ऑक्शन में शामिल होंगे. उनकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है. वे पहली बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा हैं. एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं. वहीं जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, कैमरन ग्रीन, क्रिस वॉक्स जैसे बड़े खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं होंगे.