IPL 2025 Best Catch : कामिंदु मेंडिस ने हवा में उड़कर लपका धांसू कैच तो छक्का जड़ने के बाद बेबी डिविलियर्स देखते रह गए! VIDEO

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला मैच खेलने वाले बेबी डिविलियर्स तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे तभी कामिंद मेंडिस ने धांसू कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Kamindu Mendis taking a catch off Dewald Brevis

डेवाल्ड ब्रेविस की शॉट पर कैच लेने के दौरान कमिंदु मेंडिस

Highlights:

IPL 2025 Best Catch : कमिंदु मेंडिस ने लपका धांसू कैच

IPL 2025 Best Catch : कमिंदु मेंडिस के कैच से डेवाल्ड ब्रेविस हुए आउट

IPL 2025 Best Catch : आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला मैच खेलने वाले बेबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने धमाल मचा रखा था. उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन इसके बाद भी हवा में बड़ा शॉट लगाया तो बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने वाले कामिंदु मेंडिस ने धांसू कैच लेकर सबको हैरान कर दिया. जिसका वीडियो आईपीएल ने अपने एक्स हैंडल पर भी जारी किया है. 

कमिंदु मेंडिस ने लपका धांसू कैच 


दरअसल, पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस से खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को इस सीजन चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया. चेन्नई के लिए पहला मैच खेलने आए ब्रेविस ने पारी के 13वें ओवर में हर्षल पटेल की चौथी गेंद पर शानदार छक्का लगाया. इसके बाद लेकिन पांचवीं गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट फिर से लगाया तो कामिंदु मेंडिस ने हवा में उड़कर दोनों हाथ से बेहतरीन कैच लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया. मेंडिस की इसी कैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

154 पर सिमटी चेन्नई 


मेंडिस की धांसू कैच से डेवाल्ड ब्रेविस की पारी का अंत हो गया और वह 25 गेंद में एक चौके व चार छक्के से 42 रन बनाकर चलते बने. उनके अलावा चेन्नई के लिए 19 गेंद में छह चौके से 30 रन आयुष म्हात्रे ने बनाए. जबकि बाकी बल्लेबाज अपननी घरेलू पिच पर कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे चेन्नई की टीम पूरे 20 ओवर खेल भी नहीं सकी और 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई. 

ये भी पढ़ें :- 

'विराट कोहली पर बात करने के लिए मैं बहुत छोटा व्यक्ति हूं', RCB की जीत के बाद उनके बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने क्यों कहा ऐसा ?

IPL 2025 का यह है सबसे अनलकी बॉलर, बल्लेबाज नाचने को मजबूर फिर भी नहीं मिल रहे विकेट, जानिए कैसे

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share