DC vs KKR Match Prediction: दिल्ली-कोलकाता में कौन जीतेगा आज का मैच? आंकड़ों से जानिए किस टीम का पलड़ा भारी

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Match: आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम रहने वाला है

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच दिल्ली में है.

Highlights:

आईपीएल 2025 अंक तालिका में दिल्ली चौथे और कोलकाता सातवें नंबर पर है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन तीन ही मैच जीत सकी है.

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिलटल्स ने 9 में से 6 मैच जीते हैं.

DC vs KKR IPL 2025 Prediction: आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम रहने वाला है. दिल्ली जहां आरसीबी से पिछला मैच हारने के बाद आईपीएल अंक तालिका के चौथे स्थान पर है तो कोलकाता को पिछले तीन मैचों से जीत की तलाश है. उसका आखिरी मैच पंजाब किंग्स के साथ था जो बारिश ने धो दिया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम का प्लेऑफ का रास्ता पेचीदा हो गया. ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन चाहेगी कि दिल्ली के खिलाफ जीत के जरिए आगे की संभावनाओं को मजबूत बनाया जाए. 

DC vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

आईपीएल में अभी तक दिल्ली और कोलकाता के बीच 34 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें केकेआर का पलड़ा भारी है. उसने 18 में जीत हासिल की है जबकि 15 गंवाए हैं. एक मुकाबला ऐसा रहा जिसका नतीजा नहीं निकला. अगर इन टीमों के पिछले पांच मैचों को देखा जाए तो दिल्ली 3-2 से आगे है. हालांकि कोलकाता ने 2024 में खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी. दोनों ही बार जीत का अंतर बड़ा रहा था. इस लिहाज से दिल्ली मनोवैज्ञानिक रूप से पीछे हो सकती है. केकेआर के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली का सर्वोच्च स्कोर 228 रन का है जबकि सबसे छोटा स्कोर 98 रन. वहीं केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ 272 रन का स्कोर बना रखा है. 

DC vs KKR मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

 

दिल्ली की ओर से आईपीएल 2025 में बैटिंग में केएल राहुल कमाल कर रहे हैं. वे आठ मैच में 364 रन बना चुके हैं. उनके नाम तीन अर्धशतक है और स्ट्राइक रेट 146.18 है. उनके अलावा युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का बल्ला भी रन उगल रहा है. बॉलिंग को देखा जाए तो कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क जादू बिखेर रहे है. दोनों पहले कोलकाता का हिस्सा रहे चुके हैं. कुलदीप अभी तक 12 तो स्टार्क 11 शिकार कर चुके हैं. कोलकाता के इस सीजन के खेल को देखा जाए तो बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती दिल्ली के लिए घातक साबित हो सकते हैं. उन्होंने नौ मैच में 11 शिकार किए हैं. वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा भी इतने ही विकेट ले चुके हैं. बैटिंग में कप्तान रहाणे सबसे आगे हैं. वे नौ मैच में 271 रन अभी तक बना चुके हैं.

DC vs KKR में जीत का कौन है दावेदार

 

आईपीएल 2025 में अभी तक के खेल को देखा जाए तो कोलकाता की तुलना में दिल्ली बेहतर टीम रही है. उसने नौ में से छह मुकाबले जीते हैं. वहीं कोलकाता का खेल ऊपर-नीचे रहा है. टीम को जीत से ज्यादा हार मिली है. बैटिंग की नाकामी भारी पड़ रही है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share