DC vs LSG: आशुतोष शर्मा के चमत्कार से दिल्ली कैपिटल्स ने जीती हारी हुई बाजी, 65 पर आधी टीम गंवाकर भी लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया

IPL 2025: आशुतोष शर्मा की चमत्कारिक पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने 210 रन के लक्ष्य को तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आशुतोष शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई.

Highlights:

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट पर 209 रन का स्कोर बनाया.

लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने फिफ्टी लगाई.

दिल्ली कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 65 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे.

आशुतोष शर्मा की चमत्कारिक पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने 210 रन के लक्ष्य को तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. आशुतोष ने 31 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी खेली और छक्का लगाकर मैच खत्म किया. उनकी पारी में पांच छक्के व पांच चौके लगाए. दिल्ली ने आईपीएल में अपने सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया है. एक समय इस टीम ने 65 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे.  इससे पहले लखनऊ ने मिचेल मार्श और निकोलस पूरन के अर्धशतकों से आठ विकेट पर 209 रन का स्कोर बनाया. मार्श ने छह छक्कों व इतने ही चौकों से 36 गेंद में 72 रन बनाए तो पूरन ने 30 गेंद में सात छक्कों व छह चौकों से 75 रन की पारी खेली. लखनऊ एक समय 250 रन बनाने की कंडीशन में थी आखिरी 38 गेंद में 48 रन में छह विकेट गंवा दिए. दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क 42 रन पर तीन विकेट लिए. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली का आगाज बहुत खराब रहा. शार्दुल ठाकुर ने पहले ही ओवर में जैक फ्रेजर मैक्गर्क (1) और अभिषेक पोरेल (0) को आउट कर दिया. दोनों ही बल्लेबाज हवाई शॉट खेलते हुए चलते बने. समीर रिजवी भी कुछ कर नहीं पाए और चार रन बनाने के बाद फिरकी बॉलर मणिमारन सिद्धार्थ की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने तूफानी अंदाज अपनाया और तीन चौकों व एक छक्के से 22 रन बनाए लेकिन दिग्वेश राठी ने उन्हें पूरन के हाथों कैच कराकर दिल्ली को जोर का झटका दिया.

दिल्ली के निचले क्रम की कमाल की बैटिंग

 

इससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 50 रन हो गया. फाफ डुप्लेसी अच्छे रंग में दिख रहे थे. उन्होंने तीन चौकों व दो छक्कों से 29 रन बनाए. वे रवि बिश्नोई की फिरकी में फंसे और बाउंड्री के पास डेविड मिलर को कैच दे बैठे. इसके बाद स्टब्स ने पारी को संभालने की कोशिश की. उन्होंने एक चौके व तीन छक्कों से 34 रन बनाए. इस दौरान सिद्धार्थ को दो छक्के लगाए जिनमें से एक मैदान के बाहर गया. मगर अली गेंद पर सिद्धार्थ ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

आशुतोष शर्मा का सुपर इंपैक्ट

 

इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने सातवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. पहली बार आईपीएल खेल रहे निगम ने आतिशी रूप अपनाया और चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 15 गेंद में 39 रन कूट दिए. इससे दिल्ली की जीत की उम्मीदें जगीं लेकिन राठी की गेंद पर वे सिद्धार्थ को कैच दे बैठे. मगर आशुतोष डटे रहे. निगम के आउट होने पर दिल्ली को 42 रन चाहिए थे और इनमें से 34 आशुतोष ने बना दिए. उन्होंने चार छक्के व तीन चौके लगाते हुए ये रन बनाए. इससे दिल्ली ने एक यादगार मैच अपने नाम किया.


लखनऊ की बैटिंग में मार्श-पूरन का धमाल

 

लखनऊ की तरफ से मिचेल मार्श और एडन मार्करम बैटिंग का आगाज करने आए. इनमें मार्श ने खतरनाक अंदाज अपनाया और स्टार्क को पहले ही ओवर में छक्का लगाया. इसके बाद अक्षर पटेल के अगले ओवर में रन जुटाए. स्टार्क जब दूसरा ओवर लेकर आए तब मार्करम ने छक्का जड़ा फिर मार्श ने चौका, छक्का और चौका लगाया और ओवर से कुल 21 रन लिए. मार्करम हालांकि 15 रन बनाने के बाद विपराज निगम की फिरकी में फंस गए. लेकिन मार्श के हमले जारी रहे. उन्होंने 21 गेंद में अपने सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी की. लखनऊ ने पावरप्ले को एक विकेट पर 64 रन के साथ खत्म किया. 

मार्श के साथ तीसरे नंबर पर आए निकोलस पूरन ने भी हमले बोले और 8.1 ओवर में लखनऊ के 100 रन पूरे हो गए. इस दौरान समीर रिजवी ने पूरन को एक जीवनदान दिया. विंडीज बल्लेबाज ने इसका पूरा फायदा उठाया और 13वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स को लगातार चार छक्के जड़े. मुकेश कुमार ने मार्श को आउट किया तो लखनऊ के कप्तान पंत छह गेंद खेलने पर भी खाता नहीं खोल पाए और कुलदीप यादव के शिकार बने. 30 गेंद में 75 रन बनाने के बाद पूरन बोल्ड हो गए. इसके बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई. उसने 48 रन के अंदर छह विकेट गंवाए. डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर टीम को 209 तक पहुंचाया. दिल्ली ने सात बॉलर आजमाए और कुलदीप यादव चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट के साथ सबसे इकॉनोमिकल रहे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share