IPL 2025 फाइनल को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस स्‍टेडियम में खेला जाएगा खिताबी मुकाबला!

आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों का रिवाइज्‍ड शेड्यूल बीसीसीआई ने बीते दिन जारी कर दिया था. हालांकि दो प्लेऑफ क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर के लिए वेन्‍यू की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Highlights:

आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैच 17 मई से खेले जाएंगे.

अहमदाबाद में खेला जा सकता है फाइनल मैच.

भारत- पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते स्‍थगित हुआ आईपीएल 2025 अब 17 मई से फिर शुरू होगा. बीते दिन बीसीसीआई ने लीग के इस सीजन के बाकी बचे मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. रिवाइज्‍ड शेड्यूल के अनुसार फाइनल तीन जून को खेला जाएगा. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक फाइनल और पहले दो प्लेऑफ क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर के लिए वेन्‍यू की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 

बड़ी खबर: विराट कोहली की RCB को कोचिंग देने वाला बना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच

क्रिकबज के अनुसार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को एक और तीन जून को होने वाले क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया है. अगर मौसम का पूर्वानुमान गलत साबित होते हैं तो योजना बदल भी सकती है, क्योंकि मौसम ही एकमात्र कारण है, जिसकी वजह से बीसीसीआई प्लेऑफ वेन्‍यू के ऐलान में देरी कर रही है.

मानसून पर निर्भर फैसला

बोर्ड शेड्यूल को अंतिम रूप देने से पहले देश भर में मानसून के मूवमेंट पर बारीकी से नजर रख रहा है. हालांकि उम्मीद है कि अभी अहमदाबाद में जून की शुरुआत में बारिश होने की संभावना नहीं है. पहले दो प्लेऑफ मैचों के लिए मुंबई एक संभावित विकल्प बना हुआ है, लेकिन आखिरी फैसला मानसून के आने के समय पर निर्भर करेगा.शहर में कुछ दिन पहले भारी बारिश हुई थी और तब से बादल छाए हुए हैं. बीसीसीआई के जल्द ही फैसला लेने की उम्मीद है. अगर दिल्ली, जयपुर या लखनऊ जैसे उत्तर भारतीय वेन्‍यू पर बारिश के मौसम का असर पड़ने की संभावना नहीं है तो बोर्ड उनमें से किसी एक को चुन सकता है.  

पूरी संभावना है कि बीसीसीआई प्लेऑफ और फाइनल के लिए आईपीएल के आयोजन को किसी नए शहर में नहीं ले जाएगा. आयोजन स्थल उन छह शहरों में से होंगे, जिन्हें सस्‍पेंशन के बाद सीजन के बचे हुए 17 लीग मैच पहले ही मेजबानी के लिए दिए जा चुके हैं.आईपीएल 17 मई से फिर से शुरू हो रहा है और इसमें ब्रेक के बाद 17 मैच होंगे. मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर  मैचों की मेजबानी करेंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share