GT vs DC Today Match Toss Update : आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने- सामने है.दिल्ली की टीम 6 मैचों में पांच जीत के साथ पॉइट टेबल में टॉप पर है. वहीं शुभमन गिल की गुजरात 6 मैचेां में चार जीत के साथ तीसरे स्थान पर है.दिल्ली की नजर जहां टॉप पर अपनी स्थिति को मजबूत करने की है, वहीं गुजरात की कोशिश इस मैच में जीत दर्ज कर टॉप पर पहुंचने की है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स के हाथों हार के बाद अपनी टीम के बल्लेबाजों बरस पड़े RCB के हेजलवुड, बोले- ट्रेनिंग नहीं की, कोई सबक तक नहीं लिया
टॉस गुजरात के पक्ष में रहा. शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. गुजरात ने दिल्ली को पहले बैटिंग का न्यौता दिया. इस अहम मैच में
गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं दिल्ली ने बड़ा बदलाव किया है.जेक फ्रेजर मैकगर्क को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. उनकी जगह अभिषेक पोरेल को शामिल किया गया है, जो पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), राशिद खान, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा
दिल्ली कैपिटल्सकी की प्लेइंग 11: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
GT vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात और दिल्ली के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें में तीन मैच दिल्ली ने जीते, जबकि दो मैच गुजरात ने जीते. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दोनों के बीच कुल दो मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैच दिलली ने जीते.पिछले साल दोनों दो बार आमने सामने हुई थी और दोनों ही बार दिल्ली ने बाजी मारी. दोनों के बीच खेले गए कुल पांच मैचों में सबसे बड़ा स्कोर चार विकेट पर 224 रन का है, जो दिल्ली ने पिछले साल बनाए थे और यह मुकाबला चार रन से जीता था.
ये भी पढ़ें- ‘RCB के किसी बल्लेबाज ने बुद्धि का इस्तेमाल नहीं किया’, पंजाब किंग्स के हाथों हार के बाद पाटीदार पर बड़ा आरोप
ADVERTISEMENT