साई सुदर्शन की ताबड़तोड़ 82 रन की पारी से गुजरात ने लगाया जीत का 'चौका', राजस्थान रॉयल्स ने 218 रन के लक्ष्य में टेके घुटने

आईपीएल 2025 सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात के विजयी अभियान को राजस्थान की टीम नहीं रोक सकी और संजू सैमसन की टीम को हार झेलनी पड़ी.

Profile

SportsTak

Rajasthan Royals' Fazalhaq Farooqi (L) reacts as Gujarat Titans' Sai Sudharsan

गुजरात के लिए बल्लेबाजी के दौरान साई सुदर्शन

Highlights:

गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को दी मात

संजू सैमसन की टीम को मिली तीसरी हार

आईपीएल 2025 सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात के विजयी अभियान को राजस्थान रॉयल्स नहीं रोक सकी. गुजरात ने साई सुदर्शन की 82 रनों की पारी से 217 रनों का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स का कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सका और उनकी टीम 159 रन ही बना सकी. जिससे गुजरात ने अपने घरेलू मैदान में 58 रनों से जीत दर्ज की. जबकि गुजरात के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने झटके. 

 

गुजरात ने बनाया 217 रन का विशाल टोटल  


अहमदाबाद के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के कप्तान शुभमन गिल जोफ्रा आर्चर की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने और दो रन ही बना सके. इसके बाद नंबर तीन पर जोस बटलर और साई सुदर्शन ने पारी संभाली. साई ने 53 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के से 82 रन की पारी खेली. जबकि बटलर ने 25 गेंद में पांच चौके से 36 रन बनाए. इसके अलावा शाहरुख़ खान ने भी तेजी से 20 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 36 रन की पारी खेली. जिससे गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट पर 217 रन का विशाल टोटल बनाया. राहुल तेवतिया ने भी अंत में 12 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 24 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि राजस्थान के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट तुषार देशपांडे और महीश थीक्षना ने झटके. 
 

159  पर सिमटी राजस्थान 

218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत सही नहीं थी और उसके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (6) जबकि नंबर तीन पर आने वाले नितीश राणा (1) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे टीम के 12 रन पर ही दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद संजू सैमसन ने 28 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 41 रन बनाए. जबकि दूसरे छोर पर भी विकेट गिरते रहे. जिससे राजस्थान के 119 रन पर छह विकेट गिर चुके थे. इसके बाद राजस्थान टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी और 159 रन पर ही ढेर हो गई. गुजरात के लिए सबसे अधिक तीन विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने झटके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share