IPL 2025 GT vs SRH Today Match Toss : हैदराबाद ने जीता टॉस, गुजरात ने किया एक बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad today match : आईपीएल 2025 सीजन का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है और इसमें हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SRH captain Pat Cummins shakes hands with GT skipper Shubman Gill in frame

SRH captain Pat Cummins shakes hands with GT skipper Shubman Gill in frame

Highlights:

IPL 2025 GT vs SRH Today Match Toss : हैदराबाद ने जीता टॉस

IPL 2025 GT vs SRH Today Match Toss : हैदराबाद ने चुनी गेंदबाजी

IPL 2025 GT vs SRH Today Match Toss : आईपीएल 2025 सीजन का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. इस मैच के लिए हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. गुजरात ने एक बड़ा  बदलाव किया और करीम जंत की जगह गेराल्ड कोएत्ज़ी को शामिल किया है. 


प्लेऑफ के करीब गुजरात 


आईपीएल 2025 सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी बुरा रहा है. कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद पिछला मैच जीतने के बाद मैदान में उतरेगी. जबकि नौ में छह मैच हारने के बाद उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. वहीं गुजरात की बात करें तो नौ में से उनकी टीम छह मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे पायदान पर है. जिससे गुजरात की टीम अब प्लेऑफ में कदम रखने से सिर्फ दो जीत दूर खड़ी है. 


आईपीएल इतिहास में चेन्नई और आरसीबी के बीच अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें हैदराबाद ने सिर्फ एक मैच में उनके सामने जीत दर्ज की है. जबकि गुजरात की टीम अभी तक तीन मैच अपने नाम कर चुकी है. इस लिहाज से भी गुजरात की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

गुजरात की प्लेइंग इलेवन :- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन :- अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स सहित ये तीन टीमें बाहर, जानिए कौन-कौन है शामिल ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share