शुभमन गिल क्‍या कप्‍तानी के भार के कारण दबाव में हैं? गुजरात टाइटंस के डायरेक्‍टर ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- टेंशन हो सकती है कि...

गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्‍टर विक्रम सोलंकी का कहना है कि कप्‍तान का भार कुछ खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, लेकिन शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में अपनी भूमिका में कमाल का प्रदर्शन किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Highlights:

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में चौथे स्‍थान पर है.

शुभमन गिल ने 10 मैचों में 465 रन बनाए हैं.

गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्‍टर विक्रम सोलंकी का कहना है कि कप्‍तान का भार कुछ खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, लेकिन शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में अपनी भूमिका में कमाल का प्रदर्शन किया है. गिल पिछले सीजन हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद गुजरात के नए कप्‍तान बने थे. पिछले सीजन तो उनकी कप्‍तानी प्रभावी नहीं रही, मगर उन्होंने इस सीजन में 10 मैचों में 51.66 की औसत और 162 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतक के साथ 465 रन बनाये है. 

SRH-DC का मैच धुला तो पंजाब और केकेआर की बढ़ी टेंशन, जानें मुंबई, गुजरात, आरसीबी और लखनऊ के लिए क्यों है अच्छी खबर

सोलंकी ने वानखेड़े स्टेडियम में टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मीडिया से कहा- 

जहां तक कप्‍तानी का सवाल है, वह वास्तव में कप्तानी की भूमिका में ढल गए हैं.


उन्होंने कहा- 

जब आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति होता है, जो शुभमन जैसा प्रतिभाशाली, असाधारण बल्लेबाज होता है तो कभी-कभी आपको इस बात की चिंता हो सकती है कि नेतृत्व का कही नकारात्मक असर तो नहीं पड़ेगा. 

उन्होंने आगे कहा- 

मुझे नहीं लगता कि ऐसा हुआ है. आप कभी-कभी देखते हैं कि लोग इस तरह की जिम्मेदारी वाली भूमिकाओं में कामयाब होते हैं और शुभमन गिल निश्चित रूप से ऐसे ही रहे हैं. 


आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद गुजरात के लिए गिल को पारी का आगाज करते हुए अपने  बाएं हाथ के जोडीदार बी साई सुदर्शन का शानदार साथ मिला है. सुदर्शन ने इस सीजन में 10 मैचों में 50.40 की औसत और 154.12 की स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतकों के साथ 504 रन बनाये हैं.  सोलंकी ने कहा- 

आप उनकी कमाल की साझेदारी का श्रेय केवल उनकी कड़ी मेहनत को दे सकते हैं.

उन्होंने कहा- 

वे खेल को लेकर अपने नजरिए के मामले में एक जैसे हैं. दोनों खिलाड़ियों मैच की तैयारी पारंपरिक तरीके से करते हैं और इस मामले में भी दोनों एक जैसे हैं. 

सोलंकी ने कहा- 

मुझे लगता है कि वे दोनों रेड बॉल क्रिकेट में पारी का आगाज कर चुके हैं. उनके पास शानदार तकनीक है. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share