KKR vs GT Today Match Toss Update :आईपीएल 2025 सीजन का 39वां मुकाबला गुजरात और केकेआर के बीच खेला जाना है. जिसमें केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. केकेआर की टीम में रहमनुल्लाह गुरबाज और मोईन अली की वापसी हुई है. जबकि क्विंटन डी कॉक इस मैच से बाहर रहने वाले हैं और एनरिक नॉर्खिया की जगह मोईन अली को मौका दिया गया है.
ADVERTISEMENT
टॉप पर चल रही है गुजरात
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात शानदार फॉर्म में चल रही है. गुजरात ने लगातार चार मैच जीते और उसके बाद एक हार मिली लेकिन पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर गुजरात ने फिर से जीत का स्वाद चखा.इस तरह गुजरात की टीम सात में पांच मैच जीतकर अभी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. जबकि डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की टीम सात में सिर्फ तीन मुकाबले ही जीत सकी है. ऐसे में केकेआर को अगर खिताब बचाना है तो अब जीत की पटरी पर वापस लौटना होगा. उसे पिछले मुकाबले में पंजाब से हार मिली थी.
गुजरात का पलड़ा भारी
वहीं गुजरात और केकेआर के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें दो मैचों में गुजरात ने बाजी मारी है और एक बार ही केकेआर उनसे पार पा सकी है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा भी रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो वर्तमान फॉर्म भी गुजरात के साथ है तो उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन :- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
गुजरात की प्लेइंग इलेवन :- शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT