IPL 2025 KKR vs PBKS Today Match Toss : आईपीएल 2025 सीजन का 44वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. केकेआर की टीम में बड़े बदलाव हुए और चेतन सकारिया को रमनददीप सिंह की जगह और रोवमैन पॉवेल को मोईन अली की जगह शामिल किया है. जबकि पंजाब की टीम में ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह ओमरजई को जगह मिली है.
ADVERTISEMENT
जीत का सिक्स लगाने उतरेगी पंजाब
पंजाब किंग्स की बात करें तो वह अभी तक आठ मैचों में पांच मैच जीत चुकी है. जबकि उसे तीन मैचों में हार मिली है. पिछले मैच में आरसीबी से हारने के बाद अब पंजाब की टीम घर से बाहर एक बार फिर से जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी. वहीं केकेआर की बात करें तो आठ मैचों में उनकी टीम सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है, जबकि उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. केकआर अब जीत दर्ज करके प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखना चाहेगी.
केकेआर का पलड़ा भारी
वहीं आईपीएल इतिहास में केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें केकेआर ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 13 मुकाबले ही जीत सकी है. इस लिहाज से केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन वर्तमान फॉर्म पंजाब किंग्स के पास है.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 सीजन में खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स की कितनी होती है कमाई, चौंका देगी एक मैच की सैलरी!
ADVERTISEMENT