IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर पर घुसकर जीत हासिल कर ली है. केएल राहुल अंत तक नाबाद रहे और अपने पुराने होमग्राउंड पर फिफ्टी ठोकी. राहुल के अलावा दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने भी फिफ्टी ठोकी. इस तरह दिल्ली ने 17.5 ओवरों में 13 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग की और 6 विकेट गंवा 159 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली ने 2 विकेट गंवा 162 रन ठोके. लखनऊ की तरफ से एडन मार्करम ने 52 और मिचेल मार्श ने 45 रन ठोके.
ADVERTISEMENT
राहुल- पोरेल ने दिलाई दिल्ली को जीत
दिल्ली कैपिटल्स की पारी की बात करें तो ओपनिंग के लिए अभिषेक पोरेल और करुण नायर आए. दोनों ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन तेज खेलने के चक्कर में नायर 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि दूसरे छोर से पोरेल लगे रहे. अब क्रीज पर लखनऊ के एक्स कप्तान केएल राहुल आए. राहुल ने पोरेल का पूरा साथ दिया और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 105 रन तक पहुंचा दिया. पोरेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 36 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 51 रन बनाकर आउट हुए.
राहुल ने ठोकी फिफ्टी
केएल राहुल की बात करें तो वो शानदार फॉर्म में दिखे और 40 गेंदों पर 50 रन ठोके. वहीं अब क्रीज पर कप्तान अक्षर पटेल आए. अक्षर ने राहुल का पूरा साथ दिया. टीम को अंत में जीत के लिए 17 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे और राहुल- अक्षर ने मिलकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. ठीक एक महीने पहले दिल्ली ने लखनऊ को हराया था और एक बार फिर दिल्ली ने लखनऊ को मात दी.
इस तरह दिल्ली को छठी जीत मिली. वहीं लखनऊ को चौथी हार. लखनऊ की तरफ से एडन मार्करम ने सिर्फ 2 विकेट लिए.
ओपनर्स को छोड़कर लखनऊ की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
लखनऊ की पारी की बात करें तो एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम को तगड़ी शुरुआत दी और मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. दिल्ली को पहली सफलता दुशमंथा चमीरा ने दिलाई जब उन्होंने एडन मार्करम को 52 रन पर चलता किया. अब क्रीज पर सबसे खतरनाक बैटर निकोलस पूरन आए. लेकिन दिल्ली ने इस बल्लेबाज के लिए कुछ और प्लान्स तैयार किए थे. ऐसे में मिचेल स्टार्क ने पूरन को 9 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
अब्दुल समद भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. 87 से लेकर 159 के बीच आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. मार्श ने भी 45 रन ठोके और मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए. मार्श ने 36 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन ठोके. अंत में आयुष बडोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर 21 गेंदों पर 36 रन बनाए. इस तरह लखनऊ ने 6 विकेट गंवा 159 रन ठोके. दिल्ली की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 1, मुकेश कुमार ने 4 और चमीरा ने 1 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT