IPL 2025 DC vs MI Today Match Toss: दिल्ली ने टॉस जीतकर मुंबई को दी बैटिंग, यह खिलाड़ी हुआ चोटिल, जानिए कैसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन

Delhi Capitals vs Mumbai Indians Today Match: दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन कमाल की फॉर्म में है. उसने लगातार चार मैच जीते हैं और अंक तालिका के शीर्ष पर है. वहीं मुंबई इंडियंस का हाल बुरा है. टीम पांच में से चार मैचों में हार चुकी है और अंक तालिका में नौवें नंबर पर है.

Profile

SportsTak

Kuldeep Yadav, Axar Patel(AP Photo)

Kuldeep Yadav, Axar Patel(AP Photo)

Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स अभी आईपीएल अंक तालिका में सबसे ऊपर है.

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने अभी तक अपने सभी चारों मैच जीते हैं.

मुंबई इंडियंस को अभी पांच में से केवल एक मैच में जीत मिली है.

DC vs MI Today Match Toss Update: आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इसमें दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. फाफ डुप्लेसी चोटिल हैं. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी प्लेइंग इलेवन में कोई तब्दीली नहीं की.

दिल्ली के कप्तान अक्षर ने बताया कि उनकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बढ़िया काम कर रही है. साथ नहीं पता कि यहां की पिच किस तरह से बर्ताव करेगी तो पहले बॉलिंग करना चुना. पहले यहां का क्या रिकॉर्ड था उस पर ज्यादा ध्यान नहीं है. वहीं हार्दिक ने कहा कि चार मैचों में उन्होंने टॉस जीता था और खुद ने फैसला किया कि क्या करना है. अब अच्छी बात है कि जो विरोधी टीम चाहती है वह किया जाए. उम्मीद है कि अच्छा स्कोर बनाएंगे. टीम कोशिश कर रही है कि जो गलतियां हो रही हैं उन्हें सुधारा जाए. टीम एक अच्छे मुकाबले से ज्यादा दूर नहीं है. उम्मीद है कि टीम अच्छा करेगी क्योंकि आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट है यहां एक बार पिछड़ने के बाद वापसी मुश्किल हो जाती है.

दिल्ली मस्त तो मुंबई पस्त

 

दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन कमाल की फॉर्म में है. उसने लगातार चार मैच जीते हैं और अंक तालिका के शीर्ष पर है. वहीं मुंबई इंडियंस का हाल बुरा है. टीम पांच में से चार मैचों में हार चुकी है और अंक तालिका में नौवें नंबर पर है.


दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन

 

अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा. 

इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- समीर रिजवी, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, दुष्मंता चमीरा.

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन

 

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर.

इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्वनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share