मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के जरिए कदम रखा. वे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे क्योंकि पिछले सीजन में तीन मैचों में स्लो ओवर रेट के चलते उन पर एक मुकाबले का बैन था. मगर हार्दिक पंड्या की वापसी फिर से मुंबई को मुश्किल में डाल गई. गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम की ओवर रेट फिर से धीमी रही. उसने निर्धारित ओवर रेट में नौ मिनट पीछे चल रही थी. इसकी वजह से आखिरी ओवर में मुंबई को 30 गज से बाहर फील्डिंग के लिए चार ही खिलाड़ी मिले. वहीं पेनल्टी झेलनी पड़ेगी और मैच फीस में कटौती होगी.
ADVERTISEMENT
गुजरात के खिलाफ मैच में मुंबई की टीम 19 ओवर फेंकने के लिए तय किए गए समय से नौ मिनट पीछे थी. इससे उसके चार फील्डर ही घेरे से बाहर रहे. आखिरी ओवर सत्यनारायण राजू ने फेंका. हालांकि मुंबई को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि आखिरी ओवर में गुजरात के पुछले बल्लेबाज बैटिंग कर रहे थे. मगर हार्दिक की कप्तानी में मुंबई के लिए यह समस्या रही है कि वह स्लो ओवर रेट का शिकार बनती है. पिछले सीजन में तीन बार ऐसा हुआ था. तब मुंबई ने अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. तब वह नियमित समय से छह मिनट पीछे रही थी. इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ मैच में वह तय समय से दो मिनट पीछे थी.
स्लो ओवर रेट पर बैन का नियम खत्म
हार्दिक और मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि इस आईपीएल सीजन से स्लो ओवर रेट पर कप्तान के बैन होने का नियम हटा दिया गया है. अब केवल मैच फीस में कटौती होगी और डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे. एक तय संख्या में डीमेरिट पॉइंट होने के बाद कप्तान को पेनल्टी झेलनी पड़ेगी. हालांकि कप्तान को बैन किए जाने का फैसला एक्स्ट्रीम केस में ही होगा. आईपीएल 2024 में हार्दिक के अलावा ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट के चलते बैन का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT