IPL 2025 के शेड्यूल और वेन्यू पर बड़ी अपडेट, इन शहरों में 15 दिन में बकाया मैच कराने की तैयारी, 25 मई नहीं इस तारीख को होगा फाइनल!

आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और ड्रोन अटैक के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया था. 9 मई को बीसीसीआई ने यह जानकारी दी थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jos Buttler, Shubman Gill

Gujarat Titans' Jos Buttler (L) and his captain Shubman Gill run between the wickets during the Indian Premier League (IPL) match against Rajasthan Royals at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur on April 28, 2025.

Highlights:

आईपीएल 2025 में अभी 16 मुकाबले बचे हुए हैं.

आईपीएल 2025 के पुराने शेड्यूल में 25 मई को फाइनल था.

आईपीएल 2025 में शामिल सभी खिलाड़ी अपने घरों को लौट चुके हैं.

आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों को जल्द से जल्द कराने के लिए बीसीसीआई तैयारियों में लगा हुआ है. 9 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और ड्रोन हमलों के बीच इस टूर्नामेंट को बीच में रोक दिया गया था. आईपीएल में अभी 16 मैच खेले जाने हैं और भारतीय बोर्ड की कोशिश है कि अगले सप्ताह से इसका फिर से आगाज हो जाए. मई के आखिर तक सभी बकाया मैच करा लिए जाए. इस बारे में बीसीसीआई अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है. इस बारे में आईपीएल फ्रेंचाइज से भी बात हो रही है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का लीग सस्‍पेंड होने के बाद अहम कदम, देश के बाहर जाने वाले विदेशी प्‍लेयर्स को लेकर लिया बड़ा फैसला

जानकारी मिली है कि बीसीसीआई 30 मई को आईपीएल फाइनल करा सकता है. पहले के शेड्यूल में खिताबी मुकाबला 25 मई को रखा गया था. आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबले तीन शहरों में हो सकते हैं. इसके तहत चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के नाम सबसे आगे हैं. विशाखापतनम को भी शामिल किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि 16 मई से दोबारा यह लीग शुरू हो सकती है. 15 दिन में बकाया मुकाबले पूरे करने के लिए डबल हैडर मैचों की संख्या बढ़ सकती है. प्लेऑफ और फाइनल के लिए बोर्ड को छह दिन का समय चाहिए. जानकारी है कि रविवार (11 मई) की रात तक बोर्ड की ओर से आईपीएल फ्रेंचाइज को नया शेड्यूल भेज दिया जाएगा. 

सभी खिलाड़ी घरों को लौटे

 

वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइज से 13 मई तक अपनी टीम जुटाने को कहा है. देशी के साथ ही विदेशी खिलाड़ियों को भी बुला लेने को कहा है. आईपीएल के एक सप्ताह के लिए सस्पेंड होने के चलते सभी खिलाड़ी अपने घर लौट गए. माना जा रहा है कि कुछ विदेशी खिलाड़ी बाकी मैचों के लिए शायद ही आ पाएं. लेकिन फ्रेंचाइज ने उन्हें लाने के लिए काम शुरू कर दिया है.

अभी तक इस बात पर कोई फैसला नहीं हुआ कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रद्द किए गए मुकाबले का क्या होगा. यह मैच धर्मशाला में था लेकिन पठानकोट और इसके आसपास के इलाकों में ड्रोन अटैक के चलते बीच में ही रोक दिया गया था.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share