कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले के बाद अंगकृष रघुवंशी के ट्रेविस हेड, श्रेयस अय्यर समेत 5 बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. कोलकाता के रघुवंशी ने हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों में 50 रन ठोके. उनकी पारी के दम पर कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए. जिसके बाद कोलकाता के अटैक ने हैदराबाद को 16.4 ओवर में 20 रन पर ऑलआउट करके 80 रन से मुकाबला जीत लिया.
ADVERTISEMENT
इस मैच के बाद टॉप 5 प्लेयर्स के बीच ऑरेंज कैप की रेस में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है, मगर रघुवंशी टॉप 5 में एंट्री करने के करीब पहुंच गए हैं. ऑरेंज कैप पर फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का कब्जा है.तीन मैचों में उनके नाम 189 रन है. उनके इस इस रेस में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन और जॉस बटलर, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड हैं.
हेड के लिए खतरा
हैदराबाद के खिलाफ 50 रन की पारी खेलकर रघुवंशी छठे स्थान पर पहुंच गए हैं और वह हेड को टॉप 5 से बाहर करने के काफी हैं. रघुवंशी के 4 मैचों में 128 रन है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद के ओपनिंग मैच में 67 रन की तूफानी पारी खेलकर अपने अभियान का आगाज करने वाले हेड पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहे, जिससे टॉप 5 में उनके स्थान पर खतरा मंडराने लगा है. कोलकाता के सिर्फ तो वह महज 4 रन ही बना पाए.
ऑरेंज कैप की रेस
खिलाड़ी | मैच | रन | 100/50 |
निकोलस पूरन | 3 | 189 | 0/2 |
साई सुदर्शन | 3 | 186 | 0/2 |
जॉस बटलर | 3 | 166 | 0/2 |
श्रेयस अय्यर | 2 | 149 | 0/2 |
ट्रेविस हेड | 4 | 140 | 0/1 |
टॉप पर मौजूद पूरन के पास अपने स्थान को और मजबूत करने का मौका है. लीग के 16वें मुकाबले में शुक्रवार को लखनऊ और मुंबई इंडियंस की टक्कर होगी. वहीं लखनऊ के मिचेल मार्श के पास भी टॉप 5 में आने का मौका है.
ADVERTISEMENT