IPL 2025 Orange Cap Updates: कोलकाता के रघुवंशी ने बजाई ट्रेविस हेड-अय्यर समेत पांच बल्‍लेबाजों के लिए खतरे की घंटी, जानें KKR vs SRH मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस का हाल

Most Runs Scorer in IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले के बाद अंगकृष रघुवंशी के ट्रेविस हेड, श्रेयस अय्यर समेत 5 बल्‍लेबाजों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

अंगकृष रघुवंशी

Highlights:

अंगकृष रघुवंशी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फिफ्टी लगाई.

ऑरेंज कैप की रेस में रघुवंशी छठे स्‍थान पर पहुंच गए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले के बाद अंगकृष रघुवंशी के ट्रेविस हेड, श्रेयस अय्यर समेत 5 बल्‍लेबाजों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. कोलकाता के रघुवंशी ने हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों में 50 रन ठोके. उनकी पारी के दम पर कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए. जिसके बाद कोलकाता के अटैक ने हैदराबाद को 16.4 ओवर में 20 रन  पर ऑलआउट करके 80 रन से मुकाबला जीत लिया.

इस मैच के बाद टॉप 5 प्‍लेयर्स के बीच ऑरेंज कैप की रेस में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है, मगर रघुवंशी टॉप 5 में एंट्री करने के करीब पहुंच गए हैं.  ऑरेंज कैप पर फिलहाल लखनऊ सुपर  जायंट्स के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज निकोलस पूरन का कब्‍जा है.तीन मैचों में उनके नाम 189 रन है. उनके इस इस रेस में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन और जॉस बटलर, पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड हैं.

ये भी पढ़ें :रहाणे से पंगा, फॉर्म पर सवाल उठाने पर कप्‍तान के किटबैग को मारी लात, यशस्‍वी जायसवाल के मुंबई छोड़ने की चौंकाने वाली वजह आई सामने

हेड के लिए खतरा

हैदराबाद के खिलाफ 50 रन की पारी खेलकर रघुवंशी छठे स्‍थान पर पहुंच गए हैं और वह हेड को टॉप 5 से बाहर करने के काफी हैं. रघुवंशी के 4 मैचों में 128 रन है. वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ हैदराबाद के ओपनिंग मैच में 67 रन की तूफानी पारी खेलकर अपने अभियान का आगाज करने वाले हेड पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहे, जिससे टॉप 5 में उनके स्‍थान पर खतरा मंडराने लगा है. कोलकाता के सिर्फ तो वह महज 4 रन ही बना पाए.

ऑरेंज कैप की रेस

खिलाड़ी मैच रन 100/50
निकोलस पूरन 3 189 0/2
साई सुदर्शन 3 186 0/2
जॉस बटलर 3 166 0/2
श्रेयस अय्यर 2 149 0/2
ट्रेविस हेड 4 140 0/1

टॉप पर मौजूद पूरन के पास अपने स्‍थान को और मजबूत करने का मौका है. लीग के 16वें मुकाबले में शुक्रवार को  लखनऊ और मुंबई  इंडियंस की टक्‍कर होगी. वहीं लखनऊ के मिचेल मार्श के पास भी टॉप 5 में आने का मौका है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share