रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नॉटआउट 73 रन की पारी खेलकर गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दिलाने वाले जॉस बटलर ने ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई है. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए. बटलर के 3 मैचों में कुल 166 रन हो गए हैं. बेंगलुर और गुजरात के बीच खेले गए मैच के टॉप 5 प्लेयर्स के बीच ऑरेंज कैप की रेस में काफी बदलाव हुआ है.
ADVERTISEMENT
टॉप पर लखनऊ के निकोलस पूरन बरकरार है तीन मैचों में उनके 189 रन हैं. जबकि तीसरे से दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन पहुंच गए हैं. वह चार रन से ऑरेंज कैप हासिल करने से चूक गए. सदुर्शन ने बेंगलुरु के खिलाफ 36 गेंदों में 49 रन बनाए. इसी के साथ उनके तीन मैचों 186 रन हो गए हैं. वह महज चार रन से पूरन से आगे निकलने से चूक गए. इस रेस में जॉस बटलर की भी एंट्री हो गई है. तीन मैचों 166 रन के साथ वह तीसरे नंबर पर हैं. उनके नामू तीन मैचों में दो फिफ्टी है.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली क्या मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे मैच? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच ने स्टार बल्लेबाज की चोट पर दी बड़ी अपडेट
अय्यर को नुकसान
बेंगलुरु के खिलाफ बटलर ने 39 गेंदों में 73 रन की पारी खेली. इस मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की पोजीशन पर भी फर्क पड़ा है और वह दूसरे से सीधे चौथे स्थान पर पहुंचे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड चौथे से 5वें स्थान पर फिसल गए हैं.
ऑरेंज कैप की रेस
खिलाड़ी | मैच | रन | 100/50 | ||
निकोलस पूरन | 3 | 189 | 0/2 | ||
साई सुदर्शन | 3 | 186 | 0/2 | ||
जॉस बटलर | 3 | 166 |
| ||
श्रेयस अय्यर | 2 | 149 | 0/2 | ||
ट्रेविस हेड | 3 | 136 | 0/1 |
पोजीशन सुधारने का मौका
हेड के पास गुरुवार को अपनी पोजीशन सुधारने का मौका है. तीन अप्रैल को हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. 7वें नंबर पर मौजूद हैदराबाद के अनिकेत वर्मा के पास भी फिर से टॉप 5 में आने का मौका है. लखनऊ के मिचेल मार्श टॉप 5 से बाहर हो गए हैं.
ADVERTISEMENT