IPL 2025 Orange Cap standings : साई सुदर्शन से बीच मैच पूरन ने छीनी ऑरेंज कैप तो 141 रन की पारी से अभिषेक ने कोहली को पछाड़ा

IPL 2025 Orange Cap standings : आईपीएल 2025 सीजन में शनिवार को होने वाल डबल हेडर के पहले मुकाबले में साई सुदर्शन से निकोलस पूरन ने ऑरेंज कैप छीन ली.

Profile

SportsTak

Nicholas Pooran of Lucknow Super Giants

गुजरात के सामने शॉट लगाते निकोलस पूरन

Highlights:

ऑरेंज कैप पर पूरन का कब्जा

साई सुदर्शन से पल भर में छिनी ख़ुशी

IPL 2025 Orange Cap standings : आईपीएल 2025 सीजन में शनिवार को होने वाल डबल हेडर का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स और गुजरात के बीच खेला गया. जिसमें लखनऊ के खिलाफ गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 56 रन की पारी खेलकर निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप छीन ली थी. लेकिन पूरन ने उनकी ख़ुशी को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और मैच में 61 रन की पारी से ना सिर्फ टीम को जिताया बल्कि साई से ऑरेंज कैप छीनकर फिर से कब्जा जमा लिया. इसके अलावा दूसरे मुकाबले में 141 रन की पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा अभी भी टॉप-5 से बाहर हैं. 

विराट कोहली से आगे निकले अभिषेक शर्मा 


ऑरेंज कैप रेस की बात करें तो निकोलस पूरन इस लिस्ट में सबसे टॉप पर चल रहे हैं. जबकि उनके पीछे साई सुदर्शन पड़े हुए हैं. इन दोनों के बाद मिचेल मार्श, श्रेयस अय्यर और जोस बटलर का नाम आता है. लेकिन पंजाब के सामने 141 रन की बेमिसाल पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा अब कुल 192 रन बनाकर विराट कोहली से आगे निकल गए हैं. कोहली के नाम 186 रन हैं और वह 14वें पायदान पर हैं तो अभिषेक 12वें पर आ गए हैं. जबकि उनके साथी ओपनर ट्रेविस हेड 66 रन बनाकर छठवें पायदान पर आ गए हैं. हेड के नाम छह मैचों में 214 रन हो गए हैं.

पोजिशन खिलाड़ी टीम मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
1. निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स 6 349 69.80 215.43
2. साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस 6 329 54.83 151.61
3. मिचेल मार्श लखनऊ सुपर जायंट्स 5 265 53.00 180.27
4. श्रेयस अय्यर  पंजाब किंग्स  5 250 83.33 208.33
5. जोस बटलर गुजरात टाइटंस 6 218 43.60 157.97

 

ये भी पढ़ें :- 

अभिषेक शर्मा ने शतक के बाद पर्ची निकाल मनाया जश्न तो ट्रेविस हेड ने खोला बड़ा राज, कहा - पिछले छह मैच से वो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share