IPL 2025 के प्‍लेऑफ और फाइनल के वेन्‍यू पर लेटेस्‍ट अपडेट, बीसीसीआई इस दिन करेगी बड़ा ऐलान!

आईपीएल 2025 के लीग स्‍टेज के मुकाबले 17 से 27 मई के बीच देश के छह वेन्‍यू पर खेले जाएंगे. 29 मई से प्‍लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

17 मई से आईपीएल 2025 फिर शुरू होगा.

29 मई से प्‍लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे.

आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैच 17 मई से खेले जाएंगे. दरअसल भारत पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल के मौजूदा सीजन को एक सप्‍ताह के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया था. दोनों देशों में सीजफायर समझौता होने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल का रिवाइज्‍ड शेड्यूल का ऐलान किया. 17 से 27 मई के बीच बेंगलुरु, जयपुर, दिल्‍ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद में बाकी बचे लीग मैच खेले जाएंगे. लीग मैच के वेन्‍यू का ऐलान तो बीसीसीआई ने कर दिया है, मगर अभी तक प्‍लेऑफ और फाइनल के वेन्‍यू का ऐलान नहीं किया गया है, जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है. 

IPL 2025 के बाकी बचे मैचों में नहीं होगा धूम-धड़ाका, चीयरलीडर्स-म्‍यूजिक के बिना खेले जाएंगे मैच! सुनील गावस्‍कर की रिक्‍वेस्‍ट पर फैसला लेगा BCCI
 
अब प्‍लेऑफ और फाइनल के वेन्‍यू को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. बीसीसीआई के एक सोर्स ने स्‍पोर्ट्स तक को बताया कि जब लीग स्‍टेज के मैच खत्‍म होने वाले होंगे, उस दौरान प्‍लेऑफ और फाइनल के वेन्‍यू का ऐलान किया जाएगा. सोर्स ने कहा- 

लीग गेम के आखिर के करीब प्‍लेऑफ और फाइनल वेन्‍यू की घोषणा की जाएगी.

आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे. पहला क्‍वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई और दूसरा क्‍वालिफायर एक जून को खेला जाएगा. इसके बाद फाइनल तीन जून को खेला जाएगा.बीते दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार इसकी पूरी संभावना है कि बीसीसीआई प्लेऑफ और फाइनल का आयोजन किसी नए शहर में नहीं ले करएगा. आयोजन स्थल उन छह शहरों में से होंगे, जिन्हें सीजन के बचे हुए लीग मैचों की मेजबानी दी गई है. 

बेंगलुरु और कोलकाता के बीच मुकाबला

17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बेंगलुरु प्‍लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब है. जबकि कोलकाता प्‍लेऑफ की अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है. गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों के 16-16 पॉइंट है. गुजरात टॉप पर मौजूद है, जबकि बेंगलुरु दूसरे स्‍थान पर है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share