IPL 2025 Points Table Update : गुजरात ने दिल्ली से छीना नंबर वन का ताज, राजस्थान की हार से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

Indian Premier League 2025 Points Table: आईपीएल 2025 सीजन का 23वें मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को हराकर अब टॉप स्थान पर कब्जा जमा लिया है.

Profile

SportsTak

Gujarat Titans' Mohammed Siraj (2L) celebrates with teammates after taking the wicket of Rajasthan Royals' Nitish Rana

विकेट लेने के बाद कप्तान शुभमन गिल के साथ जश्न मनाते सिराज

Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन की पॉइंट्स टेबल

गुजरात ने राजस्थान को दी मात

आईपीएल 2025 सीजन का 23वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान को अपने घर में बुरी तरह रौंदने से गुजरात की टीम दूसरे पायदान से जीत के साथ सीधे टॉप स्थान पर आ गई है. उसने दिल्ली कैपिटल्स को टॉप स्थान से खिसका दिया है. लगातार चार जीत से उनके खाते में सबसे अधिक आठ अंक हो गए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को पांचवें मैच में तीसरी हार मिली तो उनकी टीम सातवें स्थान पर ही बनी हुई है.

गुजरात ने लगाया जीत का 'चौका' 

गुजरात की बात करें तो उसने जीत के क्रम को जारी रखा और पहला मैच हारने के बाद अब लगातार जीत का चौका लगा दिया. वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो पहले दो मैच में उसे हार मिली थी. इसके बाद संजू सैमसन की टीम ने दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की और वह शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात के विजयी अभियान को नहीं रोक सके. अब पहले पांच मैचों में चार जीत से गुजरात की टीम ने प्लेऑफ की तरफ भी मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं . 

 

IPL 2025 POINTS TABLE

टीम मैच जीत हार रन रेट पाइंट्स
1. गुजरात टाइटंस 5 4 1 1.413 8
2. दिल्ली कैपिटल्स 3 3 0 1.257 6
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 3 1 1.015 6
4. पंजाब किंग्स 4 3 1 0.289 6
5.लखनऊ सुपर जायंट्स 5 3 2 0.078 6
6. कोलकाता नाइट राइडर्स 5 2 3 -0.056 4
7. राजस्थान रॉयल्स 5 2 3 -0.733 4
8. मुंबई इंडियंस 5 1 4 -0.010 2
9. चेन्नई सुपर किंग्स 5 1 4 -0.889 2
10. सनराइजर्स हैदराबाद 5 1 4 -1.629 2

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share