IPL 2025 Points Table Update : हैदराबाद को हराकर गुजरात ने प्लेऑफ की तरह बढाया कदम, जानें अंकतालिका का हाल

IPL Team Standings and Rankings : आईपीएल 2025 सीजन का 51वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात के बीच खेला गया और इस मैच में गुजरात ने 224 रन का विशाल स्कोर बनाकर जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SRH captain Pat Cummins shakes hands with GT skipper Shubman Gill in frame

SRH captain Pat Cummins shakes hands with GT skipper Shubman Gill in frame

Highlights:

आईपीएल 2025 की अंकतालिका

गुजरात ने हैदराबाद को हराया

Indian Premier League 2025 Points Table Latest Updates: आईपीएल 2025 सीजन के 51वें मैच में गुजरात की टीम ने 224 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 186 रन पर ही रोक दिया.जिससे गुजरात ने 38 रन से जीत दर्ज करके अब प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है. जबकि हैदराबाद के लिए ये सीजन अब लगभग समाप्त हो चुका है. 

दूसरे स्थान पर पहुंची गुजरात 


सनराइजर्स हैदराबाद के सामने शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने 10वें मैच में सातवीं जीत दर्ज की. जिससे 14 अंक लेकर उनकी टीम अब चौथे से दूसरे स्थान पर आ गई है. जबकि दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 10वें मैच में सातवीं हार मिली और उनकी टीम नौवें पायदान पर काबिज है. हैदराबाद अगर बाकी चार मैच जीत लेती है तो 14 अंक तक जा सकेगी. लेकिन प्लेऑफ के लिए ये पर्याप्त नहीं रहेगा. अब गुजरात को दुसरी तरफ प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी चार में एक मैच और जीतना होगा. 

आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 Points Table) :- 

पोजिशन टीम मैच जीत हार कोई नतीजा नहीं पाइंट्स नेट रन रेट
1. मुंबई इंडियंस 11 7 4 14 1.274
2. गुजरात टाइटंस 10 7 3 14  0.867
3.  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 7 3 - 14 0.521
4. पंजाब किंग्स  10 6 3 1 13 0.199
5. दिल्ली कैपिटल्स 10 6 4 12 0.362
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 10 5 5 10 -0.325
7. कोलकाता नाइट राइडर्स 10 4 5 1 9 0.271
8. राजस्थान रॉयल्स 11 3 8 6 -0.780
9. सनराइजर्स हैदराबाद 9 3 6 6 -1.103
10. चेन्नई सुपर किंग्स 10 2 8 4 -1.211

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK के खिलाफ मुकाबले में RCB की टीम में फिल साल्ट की वापसी होगी या नहीं? देवदत्त पडिक्कल ने दी बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share