IPL 2025 Points Table Update : 12 रन की जीत से लखनऊ ने पॉइंट्स टेबल में की उथल-पुथल, जानें किस स्थान पर फिसली मुंबई ?

Indian Premier League 2025 Points Table : आईपीएल 2025 सीजन का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ. जिसमें लखनऊ ने 12 रन से जीता मुकाबला.

Profile

SportsTak

Rishabh Pant of Lucknow Super Giants (L) and Hardik Pandya of Mumbai Indians during the coin toss

मैच के दौरान हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत

Highlights:

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल

लखनऊ ने मुंबई को हराया

आईपीएल 2025 सीजन का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में 12 रन से जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम सातवें पायदान से छठवें पायदान पर आ गई है. जबकि दूसरी तरफ इस सीजन की तीसरे हार से हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम छठवें पायदान से सातवें पायदान पर चली गई है. 

अंतिम ओवर में 12 रन से हारी मुंबई 


ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ के लिए मिचेल मार्श ने 60 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे लखनऊ ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई के लिए अंत तक हार्दिक पंड्या मैदान में टिके रहे लेकिन छह गेंद और 22 रन के रोमांच में जीत नहीं दिला सके और मुंबई को 12 रन से इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की टीम अभी तक अपने घर में ही एक मैच केकेआर के सामने जीत सकी है. 

 

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल :- 

टीम  मैच जीत हार नेट रन रेट पाइंट्स
1. पंजाब किंग्स 2 2 0 1.485 4
2. दिल्ली कैपिटल्स 2 2 0 1.320 4
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 2 1 1.149 4
4. गुजरात टाइटंस 3 2 1 0.807 4
5. कोलकाता नाइट राइडर्स  
4 2 2 0.070 4
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 4 2 2 0.048 4
7. मुंबई इंडियंस  4 1 3 0.108 2
8. चेन्नई सुपर किंग्स 3 1 2 -0.771 2
9. राजस्थान रॉयल्स 3 1 2 -1.112 2
10. सनराइजर्स हैदराबाद 4 1 3 -1.612 2

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share