IPL 2025 Points Table Update : पंजाब ने लखनऊ को हराने के साथ मुंबई इंडियंस को पछाड़ा, अंकतालिका में हुआ ये बड़ा बदलाव

IPL Team Standings and Rankings : आईपीएल 2025 सीजन का 54वां मुकाबला धर्मशाला के मैदान में खेला गया और पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Prabhsimran Singh of Punjab Kings

लखनऊ के सामने 91 रन बनाने के बाद प्रभसिमरन सिंह

Highlights:

आईपीएल 2025 की अंकतालिका

पंजाब ने लखनऊ को हराया

IPL 2025 Points Table Update : आईपीएल 2025 सीजन का 54वां मुकाबला धर्मशाला के मैदान में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेला गया. जिसमें पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 236 रन का विशाल टोटल बनाया और लखनऊ की टीम को फिर उबरने नहीं दिया. जिससे पंजाब की टीम ने 11वें मैच में सातवीं जीत दर्ज की और 15 अंक के साथ उनकी टीम चौथे स्थान से सीधे दूसरे पायदान पर आ गई है. जबकि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ को 11वें मैच में छठी हार मिली और उनकी टीम सातवें स्थान पर काबिज है. इसके साथ ही लखनऊ के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. 


केकेआर के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा 


वहीं रविवार को होने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में केकेआर ने एक रन से राजस्थान रॉयल्स को अपने घर में हराया. इस जीत के साथ केकेआर के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा है. केकेआर की टीम अब 11 मैचों में पांच जीत से 11 अंक लेकर छठे पायदान पर आ गई है. जबकि राजस्थान रॉयल्स 12 में सिर्फ तीन जीत ही दर्ज कर सकी और उनकी टीम नौ हार से आठवें पायदान पर काबिज है और उनके लिए सीजन समाप्त हो चुका है. 

आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 Points Table) :- 

पोजिशन टीम मैच जीत हार कोई नतीजा नहीं पाइंट्स नेट रन रेट
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 8 3 - 16 0.482
2. पंजाब किंग्स 11 7 3 1 15 0.376
3. मुंबई इंडियंस 11 7 4 14 1.274
4. गुजरात टाइटंस 10 7 3 14  0.867
5. दिल्ली कैपिटल्स 10 6 4 12 0.362
6. कोलकाता नाइट राइडर्स 11 5 5 1 11 0.249
7. लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 10 -0.469
8. राजस्थान रॉयल्स 12 3 9 6 -0.718
9. सनराइजर्स हैदराबाद 9 3 6 6 -1.103
10. चेन्नई सुपर किंग्स 11 2 9 4 -1.117

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share