IPL 2025 Points Table Update : CSK को RCB ने दो रन रन से हराकर प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम और मुंबई से छीना ताज, जानें अंकतालिका का हाल

IPL Team Standings and Rankings : आईपीएल 2025 सीजन का 52वां मुकाबला आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो रन से हराया और उनकी टीम अब अंकतालिका में टॉप पर आ गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli and Chennai Super Kings' MS Dhoni in frame

विराट कोहली और धोनी

Highlights:

आईपीएल 2025 की अंकतालिका

आरसीबी ने चेन्नई को दो रन से हराया

आईपीएल 2025 सीजन के 52वें मुकाबले में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रोमांचक अंदाज से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को अंत में हराकर बाजी मारी. जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सबसे पहले प्लेऑफ में स्थिति मजबूत करने के लिए 16 अंक हासिल करने के साथ मुंबई इंडियंस से उसका ताज छीनकर टॉप पर कब्जा जमा लिया. जिससे आरसीबी की टीम अब नंबर तीन से टॉप पर आ गई है. 

प्लेऑफ के करीब आरसीबी 

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने 11वें मैच में आठ जीत के साथ 16 अंक अर्जित कर लिए हैं. जिससे उसने प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा ठोक दिया है. जबकि आरसीबी के अभी तीन मैच बाकी है और उसने एक और जीत दर्ज कर ली तो आरसीबी का फिर प्लेऑफ में स्थान लगभग पक्का हो जाएगा. वहीं चेन्नई को 11वें मैच में नौवीं हार मिली और उनकी टीम दसवें स्थान पर मौजूद है.

आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 Points Table) :- 

पोजिशन टीम मैच जीत हार कोई नतीजा नहीं पाइंट्स नेट रन रेट
1.  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 8 3 - 16 0.482
2. मुंबई इंडियंस 11 7 4 14 1.274
3. गुजरात टाइटंस 10 7 3 14  0.867
4. पंजाब किंग्स  10 6 3 1 13 0.199
5. दिल्ली कैपिटल्स 10 6 4 12 0.362
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 10 5 5 10 -0.325
7. कोलकाता नाइट राइडर्स 10 4 5 1 9 0.271
8. राजस्थान रॉयल्स 11 3 8 6 -0.780
9. सनराइजर्स हैदराबाद 9 3 6 6 -1.103
10. चेन्नई सुपर किंग्स 11 2 9 4 -1.117

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share