IPL 2025 Points Table Update: कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर गुजरात टाइटंस का रुतबा बरकरार, जानिए आईपीएल अंक तालिका में क्या बदला

Indian Premier League 2025 Points Table: राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें सबसे आखिरी तीन पायदान पर हैं. तीनों टीमें अभी तक केवल दो-दो मैच जीत सकी हैं. ये तीनों टीमें बाहर होने की कगार पर हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे

Highlights:

गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2025 में दबदबा बरकरार है और वह सबसे आगे है.

जिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता को इस हार ने जोर का झटका दिया.

गुजरात इस सीजन में पहली टीम है जिसने 12 अंक हासिल किए. उसकी नेट रन रेट भी 1.104 की हो गई. 

IPL 2025 Points Table Update: गुजरात टाइंटस ने आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हरा दिया. ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 198 रन बनाए. शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 90 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी. इस नतीजे ने गुजरात को आईपीएल 2025 अंक तालिका की पहली पॉजीशन पर मजबूती से जमा दिया. उसने आठ मैचों में छठी जीत दर्ज की इससे उसके 12 अंक हो गए. गुजरात इस सीजन में पहली टीम है जिसने 12 अंक हासिल किए. उसकी नेट रन रेट भी 1.104 की हो गई. 

वहीं अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता को इस हार ने जोर का झटका दिया है. टीम पहले की तरह ही सातवें स्थान पर है. जीत उसे एक स्थान ऊपर ले जाती. 39 रन की हार ने उसकी नेट रन रेट को भी चोट पहुंचाई है जो पहले 0.547 की थी और अब 0.212 की हो गई. कोलकाता ने भी आठ मैच खेल लिए और पांच गंवाए हैं.

 

IPL 2025 पाइंट्स टेबल

टीम मैच हार जीत नेट रन रेट पाइंट्स
1. गुजरात टाइटंस 8 6 2 1.104 12
2. दिल्ली कैपिटल्स  7 5 2 0.589 10
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 5 3 0.472 10
4. पंजाब किंग्स 7 5 2 0.177 10
5. लखनऊ सुपर जायंट्स 8 5 3 0.088 10
6. मुंबई इंडियंस 8 4 4 0.483 8
7. कोलकाता नाइट राइडर्स 8 3 5 0.212 6
8. राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 -0.633 4
9. सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 -1.217 4
10. चेन्नई सुपर किंग्स 8 2 6 -1.392 4

 

इस मैच के नतीजे का आईपीएल 2025 अंक तालिका पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. गुजरात पहले की तरह टॉप पर बनी हुई है. उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का नाम है. 

आईपीएल अंक तालिका में सबसे नीचे चेन्नई सुपर किंग्स

 

राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें सबसे आखिरी तीन पायदान पर हैं. तीनों टीमें अभी तक केवल दो-दो मैच जीत सकी हैं. ये तीनों टीमें बाहर होने की कगार पर हैं. इन्हें आगे जाने या जिंदा रहने के लिए बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share