IPL 2025 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का छक्का, लखनऊ को लगा दोहरा झटका, देखिए अंक तालिका में क्या बदला

Indian Premier League 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत की तरफ वापसी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया. लखनऊ में खेले गए मुकाबले में उसके सामने 160 रन का लक्ष्य था और उसने महज दो विकेट गंवाकर 13 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

IPL 2025 Team Standings: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को दूसरी बार हराया.

Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में दूसरी बार लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया.

दिल्ली से हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की नेट रन रेट बिगड़ गई.

गुजरात टाइटंस के बाद दिल्ली कैपिट्स दूसरी टीम है जिसके 12 अंक हो गए.

Indian Premier League 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत की तरफ वापसी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया. लखनऊ में खेले गए मुकाबले में उसके सामने 160 रन का लक्ष्य था और उसने महज दो विकेट गंवाकर 13 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. दिल्ली ने मुकेश कुमार के चार विकेटों के दम पर लखनऊ को छह विकेट पर 159 रन ही बनाने दिए. ऋषभ पंत की टीम की ओर से एडन मार्करम ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने अभिषेक पोरेल के 51 और केएल राहुल के नाबाद 57 रन के बूते बड़े आराम से मैच जीत लिया.

आईपीएल 2025 में दिल्ली ने दूसरी बार लखनऊ को हराया है. इस जीत से दिल्ली आईपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है. वह गुजरात टाइटंस के बाद दूसरी टीम है जिसने 12 अंक हासिल किए. उसकी नेट रन रेट भी सुधरी है जो अब 0.657 हो गई. लखनऊ को इस सीजन चौथी हार का सामना करना पड़ा.उसे इससे दोहरा नुकसान हुआ. पहला, वह पहले की तरह ही पांचवें पायदान पर है. उसके नौ मुकाबले हो चुके हैं और इनमें पांच जीत मिली है. जीत मिलने पर यह टीम दूसरे नंबर पर होती. लखनऊ को इस हार का दूसरा नुकसान यह हुआ कि उसकी नेट रन रेट माइनस में चली गई और -0.054 हो गई. 

 

IPL 2025 पाइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार नेट रन रेट पाइंट्स
1. गुजरात टाइटंस 8 6 2 1.104 12
2. दिल्ली कैपिटल्स  8 6 2 0.657 12
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 5 3 0.472 10
4. पंजाब किंग्स 8 5 3 0.177 10
5. लखनऊ सुपर जायंट्स 9 5 4 -0.054 10
6. मुंबई इंडियंस 8 4 4 0.483 8
7. कोलकाता नाइट राइडर्स 8 3 5 0.212 6
8. राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 -0.633 4
9. सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 -1.217 4
10. चेन्नई सुपर किंग्स 8 2 6 -1.392 4

LSG vs DC मैच का बाकी टीमों पर क्या असर हुआ

 

लखनऊ और दिल्ली के बीच मुकाबले का बाकी टीमों पर कोई सीधा असर नहीं पड़ा. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर, पंजाब किंग्स ने राहत की सांस ली होगी कि लखनऊ उनसे आगे नहीं गया और उसका एक मैच ज्यादा भी हो गया. वहीं मुंबई इंडियंस को फायदा हो सकता है. उसके पास अगला मैच जीतकर लखनऊ से आगे जाने का सुनहरा मौका रहेगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share