IPL 2025 Points Table Update : RCB ने 6154 दिन बाद चेन्नई को उसके घर में रौंदा, हार के बाद CSK का अंकतालिका में बुरा हाल

Indian Premier League 2025 Points Table : आईपीएल 2025 सीजन के पहले दो मैचों में लगातार दो जीत से विराट कोहली वाली आरसीबी ने टॉप स्थान पर कब्जा बनाए रखा.

Profile

SportsTak

Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli (R) plays a shot as Chennai Super Kings' MS Dhoni

चेन्नई के सामने शॉट खेलने के दौरान विराट कोहली

Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन की पॉइंट्स टेबल

टॉप-4 टीमें बनाएंगी प्लेऑफ में जगह

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से हो चुका है और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है. इससे पहले अभी तक आठ मुकाबले खेले जा चुके हैं और आईपीएल 2025 सीजन की पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल का दौर शुरू हो चुका है. आरसीबी ने चेन्नई के सामने उसके घरेलू चेपक के मैदान में 17 साल बाद पहली जीत दर्ज की. इसके साथ ही लगातार दो मैचों में जीत से आरसीबी ने जहां टॉप पर कब्ज़ा बरकरार रखा. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे मैच में पहली हार के बाद चौथे स्थान से खिसककर अब 7वें पायदान पर आ गई है.


पॉइंट्स टेबल की क्या है अहमियत ?


आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) का फाइनल में जाने के लिए अहम रोल होता है. सभी 10 टीमों के बीच प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को दो अंक दिए जाते हैं. जबकि मैच रद्द होने के मामले में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाता जाता है. आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में 10 टीमों के बीच टॉप करने वाली चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाती हैं. जिसमें टॉप-2 टीमों के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाता है. इसमें जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जाती है, जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में जगह मिलती है. इसके अलावा नंबर तीन और चार पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाता है. जिसमें हारने वाली टीम बाहर और जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में जगह बनाती है. अब क्वालिफायर-2 की विजेता टीम के जरिए दूसरी फाइनलिस्ट टीम मिलती है. जिसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाता है.

आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) :- 

 
टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
आरसीबी  2 2 0 2.266 4
लखनऊ  2 1 1 0.963 2
पंजाब किंग्स  1 1 0 0.550 2
दिल्ली कैपिटल्स  1 1 0 0.371 2
सनराइजर्स हैदराबाद  2 1 1 -0.128 2
केकेआर  2 1 1 -0.308 2
चेन्नई सुपर किंग्स  2 1 1 -1.013 2
मुंबई इंडियंस  1 0 1 -0.493 0
गुजरात  1 0 1 -0.550 0
राजस्थान रॉयल्स  2 0 2 -1.882 0

 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें