IPL 2025 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स ने गंवाया टॉप पोजिशन तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत के बाद इस पायदान पर

Indian Premier League 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले पायदान से हट गई है. टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से हार मिली. वहीं आरसीबी तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

IPL 2025 Team Standings:

Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई ने हरा दिया

इस हार के बाद दिल्ली की टीम पहले पायदान से हट गई

Indian Premier League 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस ने आखिरकार आईपीएल 2025 में अपने खराब प्रदर्शन को खत्म करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह यादगार दिन रहा, क्योंकि उन्होंने दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स पर 9 विकेट से जीत दर्ज की. दोनों मैचों के नतीजों का अंक तालिका पर बड़ा असर पड़ा.

दिल्ली पहले पायदान से हटी

MI के हाथों DC की हार ने उन्हें टॉप पायदान से हटा दिया है और अब वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम ने 5 मैचों में 4 जीत दर्ज की हैं. MI छठे स्थान पर है. उन्होंने 6 मैचों में 2 जीत दर्ज की हैं. RR पर एकतरफा जीत के साथ RCB तीसरे स्थान पर पहुंच गई. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने सभी चार मैच जीते हैं और दोनों घरेलू मैच हारे हैं. उनके खाते में +0.672 के NRR पर 8 अंक हैं.

 
रैंक टीम मैच जीत हार नेट रन रेट
1 गुजरात टाइटंस 6 4 2 +1.081
2 दिल्ली कैपिटल्स 5 4 1 +0.899
3 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 4 2 +0.672
4 लखनऊ सुपर जायंट्स 6 4 2 +0.162
5 कोलकाता नाइट राइडर्स 6 3 3 +0.803
6 पंजाब किंग्स 5 3 2 +0.065
7 मुंबई इंडियंस 6 2 4 +0.104
8 राजस्थान रॉयल्स 6 2 4 -0.838
9 सनराइजर्स हैदराबाद 6 2 4 -1.245
10 चेन्नई सुपर किंग्स 6 1 4 -1.554

गुजरात टाइटन्स ने छह मैचों में 4 जीत दर्ज की हैं और वे शीर्ष स्थान पर हैं. आईपीएल 2022 चैंपियन अगर सोमवार (14 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स को हरा देते हैं तो वे लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों अपना स्थान खो देंगे. यह लखनऊ का घरेलू मैच होगा.

दिल्ली और मुंबई पारी की बात करें तो मुंबई की तरफ से रोहित फ्लॉप रहे. वहीं रयान रिकल्टन ने 41 रन, सूर्यकुमार यादव ने 40 रन, तिलक वर्मा ने 59 रन और नमन धीर ने 38 रन ठोके. वहीं दूसरी ओर दिल्ली की तरफ से जेक फ्रेजर 0 पर आउट हो गए. अभिषेक पोरेल ने 33, करुण नायर को मौका मिला और उन्होंने खुद को साबित कर 89 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 193 रन पर ढेर हो गई. मुंबई की तरफ से दीपक चाहर ने 1, बुमराह ने 1, मिचेल सैंटनर ने 2 और कर्ण शर्मा ने 3 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share