IPL 2025 अपडेटेड Points Table: मुंबई इंडियंस की पहली जीत, जानें हार के बाद किस पायदान पर पहुंची KKR, बाकी टीमों का हाल ये

Indian Premier League 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में पहली जीत दर्ज कर ली है और इस जीत के साथ टीम छठे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं केकेआर आखिरी पायदान पर चली गई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

IPL 2025 Team Standings

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने पहला मुकाबला जीत लिया

इस जीत के साथ मुंबई छठे पायदान पर पहुंच गई है

अश्विनी कुमार के 4 विकेट और रयान रिकल्टन की तूफानी फिफ्टी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है. मुंबई इंडियंस इस जीत के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स इस हार के बाद आखिरी पायदान पर पहुंच चुकी है. केकेआर ने पहले बैटिंग की और 16.2 ओवरों में ही पूरी टीम 116 रन पर ढेर हो गई. वहीं दूसरी ओर मुंबई ने इस लक्ष्य का पीछा 12.5 ओवरों में 2 विकेट गंवा हासिल कर लिया. मुंबई ने 121 रन ठोक 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. 

कौन किस पायदान पर पहुंचा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 4 पाइंट्स के साथ टॉप पर है. टीम ने 2 जीत हासिल की है. वहीं दिल्ली ने भी 2 मैचों में 2 जीत हासिल कर 4 पाइंट्स हासिल कर लिए हैं. लखनऊ 1 जीत और और 1 हार के साथ तीसरे और गुजरात 1 जीत और 1 हार के साथ चौथे पायदान पर है. वहीं पंजाब किंग्स ने 1 ही मुकाबला खेला और उसमें भी जीत हासिल की है. मुंबई की टीम इसके बाद छठे पायदान पर है. मुंबई ने 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार हासिल की है. मुंबई के 2 पाइंट्स हो चुके हैं. इसके अलावा चेन्नई 3 मैचों में 2 हार और 1 जीत के साथ 7वें पायदान पर है. 8वें नंबर पर हैदराबाद है जिसने 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार हासिल की है. 9वें नंबर पर 2 जीत और 1 हार के साथ राजस्थान और 10वें नंबर पर केकेआर है जिसने 3 मैचों में 2 हार और 1 जीत दर्ज की है.

टीम मैच जीत हार पाइंट्स नेट रन रेट
बेंगलुरु 2 2 0 4
+2.266
दिल्ली 2 2 0 4
+1.320  
लखनऊ 2 1 1 2
+0.963  
गुजरात 2 1 1 2
+0.625  
पंजाब 1 1 0 2
+0.550  
मुंबई 3 1 2 2
+0.309  
चेन्नई 3 1 2 2
-0.771  
हैदराबाद 3 1 2 2
-0.871  
राजस्थान 3 1 2 2
-1.112  
कोलकाता 3 1 2 2
-1.428  

मैच की बात करें तो केकेआर के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. टीम की तरफ से अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 26 रन ठोके. इसके अलावा हर बल्लेबाज फ्लॉप रहा. पूरी टीम 16.2 ओवरों में 116 रन पर ढेर हो गई. 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी हुई. रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई. आंद्रे रसेल ने हिटमैन को हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया. वह 12 गेंदों में 13 रन बना सके. पूर्व भारतीय कप्तान एक बार फिर इस सत्र में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इसके बाद रेयान को विल जैक्स का साथ मिला. रसेल ने 91 के स्कोर पर मुंबई को दूसरा झटका दिया. जैक्स 16 रन बना सके. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और महज नौ गेंदों में 27* रन बनाए. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज 62 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
 

ये भी पढ़ें: 

मुंबई इंडियंस से हार के बाद बुरी तरह खफा हुए अजिंक्य रहाणे, इन बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा, कहा- जब आप...

MI vs KKR: अश्विनी कुमार के धमाकेदार डेब्यू तो रिकल्टन की तूफानी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस ने जीता सीजन का पहला मैच, KKR की पोल खोल 8 विकेट से दी मात

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share